शराब के नशे में दो लोगों के शेर के पिंजरे में चले जाने के दावे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक पिंजरे के अंदर कई शेरों और दो लोगों को देखा जा सकता है. शेर को एक शख्स के ऊपर हमला करते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो वास्तविक घटना का नहीं है. इसे एआई की मदद से बनाया गया है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'शराब पी कर दो आदमी शेर के पिंजरे मैं चले गए.' आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वीडियो में कई विसंगतियां
वायरल वीडियो में कई विसंगतियां दिखाई दे रही हैं. दोनों शख्स का चेहरा बेहद अस्पष्ट है और पीछे बैठे शेर के चेहरे और गर्दन की संरचना भी अवास्तविक प्रतीत हो रही है, दोनों शख्स के हाथ-पैर भी अप्राकृतिक दिख रहे हैं, जब शेर एक शख्स पर हमला करता है तब वीडियो में उसका एक पैर कुछ छड़ों के लिए अदृश्य हो जाता है, यह विसंगतियां वीडियो को एआई द्वारा बनाए जाने का संकेत दे रही हैं.
एआई जनरेटेड है वीडियो
हमने वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter पर चेक किया. इसके मॉड्यूल AVSRDD (2025), FTCN (2021) ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की पुष्टि की है.
हमने वीडियो के विजुअल को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर भी चेक किया. इसने भी वीडियो के विजुअल के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.1% बताई है.


