वीडियो
VIDEO: गुजरात में निर्माणाधीन इमारत में घूमते शेर का क्या है सच
Teen Fact Checking Network India ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो AI generated है.
Listen to this Article
दावा : गुजरात में निर्माणाधीन बिल्डिंग के अंदर शेर घूम रहा है.
सच : वायरल वीडियो वास्तविक नहीं बल्कि एआई जनरेटेड है.
कैसे पता की सच्चाई :
वीडियो को गौर से देखने पर हमें वीडियो के ऊपरी भाग में बाएं कोने पर टिक-टॉक यूजर का वाटरमार्क दिखाई दिया. यूजर ने इस वीडियो को 16 जून 2025 को अपलोड किया था. वीडियो को एआई जनरेटेड टैग के साथ अपलोड किया है.
इसके अलावा हमने वायरल वीडियो को एआई डिटेक्शन टूल WasItAI पर भी अपलोड किया. टूल ने भी वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.
Next Story


