राजस्थान के रणथंभौर में बाघ द्वारा एक व्यक्ति को दबोचने के दावे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में बाघ को एक व्यक्ति पर हमला करते और घसीटते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है, एआई डिटेक्टर टूल्स Deepfake -O-Meter और Hive Moderation ने इसके एआई से बने होने की पुष्टि की है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'बाइक पर सवार व्यक्ति को दबोचा'. आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें हाल ही में रणथंभौर में बाघ द्वारा व्यक्ति को दबोचने के दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
एआई कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर यूट्यूब पर अपलोड किया गया शॉर्ट्स वीडियो मिला. वीडियो पर The Nature Attacks का वाटरमार्क लगा है. वाटरमार्क के कीवर्ड से सर्च करने पर हमें The Nature Attacks नाम से संचालित यूट्यूब चैनल मिला. चैनल को स्कैन करने पर हमें 20 नवंबर 2025 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. वीडियो #Sora के साथ अपलोड किया गया है. Sora ओपनएआई द्वारा विकसित एक टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल है.
The Nature Attacks नाम से संचालित यूट्यूब चैनल पर बाघ, शेर आदि जानवरों द्वारा इंसानों पर हमले के कई सारे वीडियो अपलोड किए हैं. चैनल ने डिस्क्रिप्शन में इन वीडियो को एआई जनरेटेड बताया है.
एआई डिटेक्टर टूल्स ने की पुष्टि :
हमने हमने वायरल वीडियो और इसके ऑडियो को Deepfake -O-Meter पर चेक किया. टूल के मॉड्यूल AVSRDD (2025) ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.9% बताई है.
हमने वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर भी चेक किया. इसने भी वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99% बताई है.


