हिरण का शिकार करते चीतों की पुरानी तस्वीर पर किया जा रहा मार्मिक दावा गलत है
तस्वीर को क्लिक करने वालीं वाइल्डलाइफ फोटोग्रोफर Alison Buttigieg ने अपने फेसबुक अकाउंट पर स्पष्ट किया कि तस्वीर के साथ शेयर की जा रही कहानी गलत है.
एक हिरण का शिकार करने जा रहे चीतों की तस्वीर सोशल मीडिया पर मार्मिक दावे के साथ वायरल है. तस्वीर को लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अपने बच्चों को बचाने के लिए हिरण (बच्चों की मां) ने खुद को चीतों के हवाले कर दिया और बच्चों को भाग जाने दिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. इस तस्वीर को क्लिक करने वालीं वाइल्डलाइफ फोटोग्रोफर Alison Buttigieg ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बताया था कि इस तस्वीर के साथ शेयर की जा रही भावुक कहानी फेक है.
वायरल तस्वीर के साथ टेक्स्ट में लिखा है, 'यह कोई पेंटिंग नहीं है, यह वास्तविक दृश्य है, जिसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फोटो का अवार्ड मिला है, जंगल मे चीतों के झुंड ने हिरन और उसके 2 बच्चों को घेर लिया. तब इस मां ने सोचा मैं भाग सकती हूं, लेकिन मेरे बच्चे नहीं तब इस माँ ने खुद को चीतों के हवाले कर दिया और अपने बच्चों को सलामत भागते हुए देखती रही सच में मां का कोई मोल नहीं.'
फेसबुक पर कई यूजर ने यह तस्वीर शेयर की है.
फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें फिनलैंड में रहने वालीं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर Alison Buttigieg के ब्लॉग पर यह मूल तस्वीर मिली.
ब्लॉग पर Alison Buttigieg ने तस्वीर की कहानी बताते हुए लिखा, "मैंने सितंबर 2013 में केन्या के मासाई मारा (Maasai Mara National Reserve) में इस चीता को शिकार करते हुए देखा था. चीता मॉम नरशा अपने बच्चों को शिकार करना सिखा रही थी. हालांकि चीता के बच्चे शिकार के बजाय इम्पाला (हिरण) के साथ खेल रहे थे क्योंकि वे इम्पाला का शिकार करने में अभी सक्षम नहीं थे. तस्वीर में चीतों की मां नरशा वह है जो इम्पाला की गर्दन अपने मुंह से दबाए हुए है."
उन्होंने अपने ब्लॉग में आगे बताया, "यह सब एक सुखद अंत की तरह लग रहा था लेकिन थोड़ी ही देर में चीता मां ने इम्पाला का मार दिया औैर उसके बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया. तस्वीर को कैप्चर करते हुए मैं चाहती थी कि दर्शक इम्पाला के साथ सहानुभूति रखें."
हमें Alison Buttigieg के फेसबुक प्रोफाइल पर इसी तस्वीर के साथ एक पोस्ट मिला. इसमें उन्होंने वायरल कहानी को फर्जी बताते हुए इसकी पीछे की वास्तविक कहानी जानने के लिए अपने ब्लॉग का लिंक दिया था.
पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मेरी एक तस्वीर पूरी तरह से हास्यास्पद और फर्जी मैसेज के साथ वायरल है और कहा जा रहा है कि इसे क्लिक करने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई. सनसनीखेज अपने चरम पर है. यह तस्वीर एक फर्जी कहानी के साथ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों हजारों बार शेयर की गई है. मुझे ढेर सारे मैसेज आ रहे हैं, जिसमें मुझसे पूछा जा रहा है कि क्या मैं 'Depressed Photographer' हूं. हम किस दुनिया में रह रहे हैं, जो पागलों की तरह फेक न्यूज फैलाने वाले बेवकूफ लोगों से भरी हुई है. इसके पीछे की सही कहानी यहां पर देखी जा सकती है."