सोशल मीडिया पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़कर दंडवत होकर वोट मांगते एक नेता की तस्वीर वायरल है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार में एक नेता जनता के पैरों पर गिरकर वोट मांग रहे हैं. तस्वीर के साथ लोग व्यंग्य करते हुए लिख रहे हैं कि अगर काम किया होता तो ऐसे वोट नहीं मांगने पड़ते.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव 2020 के दौरान की है. जनता के पैरों पर गिरकर वोट मांग रहे नेता भाजपा के संतराम सरोनिया हैं.
चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. चुनाव दो चरणों में सम्पन्न होगा, पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को, दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और मतगणना 14 नवंबर को होगी.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक पेज से तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'बिहार चुनाव के नजारे, काम किया होता तो आज इतना लेटना न पड़ता.' आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल तस्वीर के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें मध्यप्रदेश के स्थानीय मीडिया आउटलेट हम समवेत की 11 अक्टूबर 2020 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है.
मध्य प्रदेश के दतिया जिले की 5 साल पुरानी तस्वीर वायरल
रिपोर्ट के अनुसार तस्वीर मध्य प्रदेश में नवंबर 2020 में हुए उपचुनाव के दौरान की है. तस्वीर में दिख रहे नेता मध्यप्रदेश की भांडेर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रक्षा सरोनिया के पति संतराम सरोनिया हैं. चुनाव प्रचार के दौरान संतराम सरोनिया की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. एक तस्वीर में वे महिला वोटर के सिर से सिर सटाते हुए नजर आए तो एक तस्वीर में पैरों में गिरकर वोट मांगते नजर आए थे. इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर सरोनिया की आलोचना भी हुई थी.
अपनी जांच में हमें एक्स पर 9 अक्टूबर 2020 को अपलोड की गई तस्वीर मिली, जिसमें जमीन पर दंडवत लेटे नेता को संतराम सरोनिया बताया गया है.
भाजपा नेता संतराम सरोनिया की तस्वीर
हमने दतिया जिले के स्थानीय रिपोर्टर शाहिद कुरैशी से संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल तस्वीर दतिया जिले के भांडेर विधानसभा से भाजपा नेता संतराम सरोनिया की है. नेता के बराबर में खड़े निजी सुरक्षा गार्ड सोनू दोहरे हैं और यह तस्वीर भांडेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव बिसेपुर की है.
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 के प्रचार से जुड़ी तस्वीर
तस्वीर की पुष्टि के लिए हमने संतराम सरोनिया से भी संपर्क किया. उन्होंने वायरल तस्वीर की पुष्टि करते हुए बताया कि तस्वीर भांडेर विधानसभा उपचुनाव 2020 में प्रचार के दौरान की है.


