बिहार: PM मोदी और राहुल के हवाले से 'विधवा के पति को नौकरी देने' का पोस्टकार्ड फेक है
बूम ने पाया कि वायरल ग्राफिक फेक है. पीएम मोदी या राहुल गांधी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे बिहार की हर विधवा महिला के पति को सरकारी नौकरी देंगे.
एक अन्य वायरल ग्राफिक में यही बयान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हवाले से भी लिखा गया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि प्रधानमंत्री मोदी या राहुल गांधी के नाम से वायरल हो रहा यह बयान पूरी तरह मनगढ़ंत है. यह बयान ‘हमारा भारत’ नाम के आउटलेट के पोस्टकार्ड को एडिट करके तैयार किया गया है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा वहीं नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. इस बार भाजपा-जदयू की एनडीए, कांग्रेस-राजद की महागठबंधन और प्रशांत किशोर की जनसुराज के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स और फेसबुक पर वायरल हो रहे इस पोस्टकार्ड में पीएम मोदी का कटआउट भी मौजूद है. इसमें पीएम मोदी के हवाले से लिखा गया, 'हम बिहार के प्रत्येक विधवा महिलाओं के पति को सरकारी नौकरी देंगे.' (आर्काइव लिंक)
यूजर इस बेतुके बयान को सच मानकर पीएम मोदी की चुटकी ले रहे हैं और कह रहे हैं कि विधवा महिला के पति को नौकरी कैसे मिल सकती है. (आर्काइव लिंक)
ऐसा ही एक ग्राफिक बूम के टिपलाइन नंबर (+91 7700906588) पर भी प्राप्त हुआ, लेकिन इसमें यही बयान राहुल गांधी के हवाले से लिखा गया था.
पड़ताल में क्या मिला:
पीएम मोदी या राहुल गांधी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया
पड़ताल में हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी या राहुल गांधी द्वारा 'विधवा महिला के पति' को नौकरी देने संबंधी किसी बयान का जिक्र किया गया हो.
हमने पाया कि हाल ही में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का अनावरण किया था, जिसके तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई.
हमने अनावरण के वीडियो को देखने पाया कि पीएम मोदी ने इसमें कहीं भी विधवा महिलाओं के पतियों को नौकरी देने जैसी बात नहीं कही.
बिहार में कांग्रेस की नेतृत्व वाली महागठबंधन ने भी झारखंड के तर्ज पर 'माई बहिन मान योजना' की घोषणा की है, जिसके तहत हर साल महिलाओं को 30,000 रुपए दिए जाएंगे.
वायरल पोस्टकार्ड एडिटेड है
राहुल गांधी वाले वायरल पोस्टकार्ड पर 'हमारा भारत' मेंशन है. रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें इस 'हमारा भारत' के फेसबुक पेज पर इसी डिजाइन और लेआउट वाले कई पोस्टकार्ड मिले. लेकिन यहां राहुल गांधी या पीएम मोदी के वायरल बयान से जुड़ा कोई पोस्टकार्ड मौजूद नहीं था.
गौर करने पर हमने पाया कि 'हमारा भारत' के मूल ग्राफिक के साथ छेड़छाड़ कर वायरल पोस्टकार्ड को तैयार किया गया है. उदाहरण के तौर पर राहुल गांधी वाले पोस्टकार्ड में पीली लाइन अलग से मिटी हुई नजर आती है.
इससे स्पष्ट है कि वायरल ग्राफिक फर्जी है. प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी का एक जैसा हुबहू बयान देना संभव नहीं है. इस मनगढ़ंत बयान को भ्रामक दावा करने के उद्देश्य से गढ़ा गया है.


