HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
Top Stories

ट्रेन की बोगियों के बीच सफ़र करते महिला और बच्चे का वीडियो भारत से नहीं है

बूम ने पता लगाया की यह वायरल वीडियो जुलाई 2016 से है और इसके बांग्लादेश से होने के आसार ज़्यादा हैं

By - Anmol Alphonso | 15 May 2020 12:30 PM IST

ट्रेन की दो बोगियों को जोड़ने वाली कपलिंग पर बैठे कर सफ़र करते एक महिला और उसके नवजात शिशु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ज़ोरों से वायरल हो रहा है | वीडियो में आप देख सकते हैं की ट्रेन तेज़ रफ़्तार से पटरियों पर दौड़ रही है और महिला अपने गोद में बच्चे को संभाले हुए कपलिंग पर खतरनाक तरीके से बैठी हुई है | हालांकि ये वीडियो भारत से नहीं है पर सोशल मीडिया पर इसे प्रवासी मज़दूरों के पलायन से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है | आपको ज्ञात ही होगा की देशव्यापी लॉकडाउन के बीच ही पिछले दिनों कई मज़दूर अपने अपने घरों को पैदल निकल पड़े हैं |

बूम ने अपनी पड़ताल में पाया की ये वायरल क्लिप इंटरनेट पर जुलाई 2016 से मौजूद है और ऐसा प्रतीत होता है की ये घटना बांग्लादेश से है |

यह वीडियो ऐसे समय पर शेयर की जा रही जब की सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मज़दूर देश के हाइवेज़ पर पैदल चल लंबी दुरी तय कर रहे हैं ताकि वे घर पहुंच सके | लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने प्रवासी मज़दूरों के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी जिससे मज़दूरों को घर पहुँचने में आसानी हो | इस फ़ैसले की कई राज्यों द्वारा तब आलोचना की गयी जब कथित तौर पर रेलवे ने मज़दूरों से यात्रा के लिए किराए की मांग की |

ये भी पढ़ें टोंक बलात्कार: असंबंधित तस्वीर भ्रामक दावों के साथ हो रही है वायरल

वायरल क्लिप में ट्रेन की दो बोगियों को जोड़ते हुए कपलर पर बैठी एक महिला को देखा जा सकता है | ट्रेन तेज़ गति से दौड़ रही है | वीडियो के साथ लिखा कैप्शन कहता है 'दोस्तों दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा होती हे मा...मोदी जी सुपर क्लास ट्रेन का मजा लेती हुई एक लाचार माँ "

इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट नीचे देखें और इसका आर्काइव वर्ज़न यहाँ देखें |



ये भी पढ़ें क्या दिल्ली के पटपड़गंज में लॉकडाउन के दौरान सड़क पर नमाज़ अदा की गयी?

ट्विटर पर वायरल

कई ट्विटर यूज़र्स ने रेल मंत्री, पियूष गोयल को टैग कर आग्रह किया की रेल मंत्रालय श्रमिक ट्रेनों पर सवार अपने घर की ओर जा रहे मज़दूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे |



इस ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहाँ पाए |

फ़ेसबुक

इसी क्लिप को बड़े पैमाने पर मई 10, 2020 को मदर्स डे के दिन विभिन्न कैप्शंस के साथ शेयर किया गया था |

Full View

फ़ैक्ट चेक

क्या वीडियो भारत का है?

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने यह इशारा किया की यह वीडियो बांग्लादेश का हो सकता है क्योंकि बांग्लादेशी ट्रेनों पर बनी पिली लाइनें वीडियो में दिख रही बोगियों पर बनी लाइनों से मेल खाती हैं | हमने वायरल वीडियो में पिली लाइनें दिखाने वाले एक फ्रेम को बांग्लादेश की ट्रेन की तस्वीर से तुलना कर पाया की दोनों मेल खाती हैं |


हमने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में अलग-अलग कर यांडेक्स नामक सर्च इंजन पर रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया की यह वीडियो जुलाई 2016 से है |

सर्च रिजल्ट्स ने दिखाया की यही वीडियो पहले भी बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम अलो के यूट्यूब चैनल पर सितम्बर 13, 2016 को अपलोड किया गया जिसमें लिखे कैप्शन का अनुवाद है: ईद का मतलब है शारीरिक या मानसिक तौर पर घर लौटना |

Full View

क्या यह वीडियो हाल का है ?

सर्च रिजल्ट्स का विश्लेषण कर हमें इस वीडियो की सबसे पुरानी क्लिप जुलाई 31, 2016 को अपलोड हुई मिली जिसका कैप्शन कहता है: शरणार्थी माँ और बच्चा |

Full View

इसके बाद हमें एक और वीडियो मई 18, 2016 को अपलोड हुआ मिला जिसमें उस वक़्त के रेलवे मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना यह बता रहे हैं की वे इस वीडियो की जांच कर रहे है | इस रिपोर्ट में सक्सेना कह रहे है की यह वीडियो वायरल है और रेलवेज़ को इसकी सूचना कई लोगों से मिली है |

Full View

बूम स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की लोकेशन और इस वाक़िए की अन्य बारीकियों को सिद्ध नहीं कर सका लेकिन हम इस बात की पुष्टि कर सके की यह वायरल वीडियो जुलाई 2016 से है और इसके बांग्लादेश से होने की सबसे अधिक संभावना है |

Tags:

Related Stories