सोशल मीडिया पर फ्लाइट में धार्मिक गाना गाती महिला का एक वीडियो वायरल है. इसको सांप्रदायिक रंग देते हुए दावा किया जा रहा है कि फ्लाइट में एक शख्स को नमाज पढ़ता देख जवाब में हिंदू महिला भजन गाने लगी.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा झूठा है. इंडिगो एयरलाइंस ने भी इस संदर्भ में बयान जारी कर बताया कि वीडियो इसी साल के मार्च के महीने का है. यात्री भक्ति गाना गा रहे थे. इससे अन्य किसी यात्री के परेशान होने की कोई खबर नहीं है.
लगभग में 23 सेकंड के इस वीडियो में इंडिगो की फ्लाइट के कॉरिडोर में एक महिला भगवान शिव से संबंधित केदारनाथ फिल्म का गाना 'नमो जी नमो जी शंकरा' गाती दिख रही है. वायरल वीडियो में अलग से एक वॉयस ओवर भी है, जिसमें एक महिला दावा कर रही है कि प्लेन में सफर के दौरान एक मुस्लिम शख्स ने नमाज पढ़कर गैर मुस्लिम महिला को धार्मिक गाना गाने पर विवश कर दिया.
कुछ वीडियोज पर एक व्यंग्यात्मक टेक्स्ट भी लिखा हुआ है- 'हवाई जहाज में मुस्लिम अपनी सीट पर नमाज पढ़ता हुआ.'
एक्स पर एक वेरिफाइड यूजर वाजिद खान ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'प्लेन में एक मुस्लिम व्यक्ति नमाज पढ़ा रहा था तभी उसे देख कर हिंदू महिलाओं ने भजन गीतन शुरू कर दिया !!.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी लगभग ऐसे ही सांप्रदायिक दावों के साथ इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वीडियो मार्च 2024 का है
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ड्रंक जर्नलिस्ट के एक्स हैंडल पर 31 मार्च का पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला. इसके अतिरिक्त, ड्रंक जर्नलिस्ट ने एक्स के वायरल पोस्ट पर जवाब देते हुए बताया कि वायरल वीडियो का नमाज या मुसलमानों से कोई संबंध नहीं है. यह एक पुराना वीडियो है, जिसमें महिला गाना गा रही थी.
वीडियो वायरल होने के बाद ड्रंक जर्नलिस्ट ने मार्च में शेयर किए गए उस वीडियो का भी जिक्र किया और बताया कि उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम से लिया था. हमने पाया कि इस वीडियो में वायरल वीडियो की तरह कोई वॉयस ओवर भी नहीं था.
किसी विवाद की वजह से महिला ने गाना नहीं गाया
पुष्टि के लिए बूम ने इंडिगो एयरलाइंस से भी संपर्क किया. इंडिगो ने इस संबंध में बयान देते हुए बताया कि "उक्त घटना मार्च 2024 की है, यात्री धार्मिक गीत गा रहे थे. इस मामले में किसी अन्य यात्री के परेशान होने की कोई रिपोर्ट नहीं है."
आपको बताते चलें कि इस साल अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से फ्लाइट में धार्मिक गीत गाते और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते यात्रियों के ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी खूब आलोचना की. इंडिगो एयरलाइंस को इसकी वजह से फटकार का सामना भी करना पड़ा था.