सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस से इस्तीफा की घोषणा कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. मूल वीडियो में राहुल गांधी केरल के वायानड सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भर रहे हैं. उनके इस मूल वीडियो में वॉयस क्लोनिंग की मदद से अलग से आवाज जोड़ी गई है.
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 3 अप्रैल को वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा. आपको बताते चलें कि देश भर में सात चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, इसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. वहीं वायनाड में दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा. राहुल गांधी वायनाड से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की एनी राजा और भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
वायरल वीडियो में राहुल गांधी को अपने इस्तीफे की घोषणा करते और कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते देखा जा सकता है. इस्तीफे की घोषणा करते हुए वह बोलते हैं, 'मैं राहुल गांधी, आज कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं. मुझसे अब चुनावी हिंदू बनने का ढोंग नहीं होता.'
वीडियो में वह आगे कहते हैं, 'अन्याय यात्रा के बाद न्याय पत्र भी मैंने निकाला. लेकिन मोदी जी भ्रष्टाचारियों को जेल भेज रहे हैं. अब मोदी राज में जल्दी हम भ्रष्टाचारियों को जेल भेज दिया जाएगा. इसलिए मैं अपने नाना के घर इटली जा रहा हूं.'
एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मैं राहुल गांधी, कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं. मनोरंजन के इस हास्य दौर में सत्यता की अपेक्षा न करें. और इसका जमकर आनंद लें. साभार : अर्ध वयोवृद्ध युवा श्री राहुल गांधी.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी यह वीडियो ऐसे ही दावों के साथ वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी की फर्जी एआई-जनरेटेड वॉयस क्लोन को अलग से जोड़ा गया है. मूल वीडियो में वह 2024 के आम चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं.
हमने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें न्यूज आउटलेट 'द हिंदू' के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. 3 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया गया यह वीडियो वायरल वीडियो से मेल खा रहा था. इस वीडियो को शेयर करते हुए द हिंदू ने लिखा, 'कांग्रेस नेता #RagulGandhi बुधवार को #Wayanad जिला कलेक्टर रेनू राज को नामांकन पत्र सौंप रहे हैं.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
इस कैप्शन से हिंट लेते हुए हमने राहुल गांधी के वायनाड में किए इस नॉमिनेशन से संबंधित कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. इससे हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 3 अप्रैल 2014 का अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.
मूल वीडियो में राहुल गांधी को अंग्रेजी में कहते सुना जा सकता है, ' मैं, राहुल गांधी, जनता के सदन में एक सीट भरने के लिए उम्मीदवार के रूप में नामांकित किया गया हूं. मैं पूरी गंभीरता से पुष्टि करता हूं कि मैं कानून द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखूंगा और देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूंगा.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
इस मूल वीडियो में राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर कोई बयान नहीं है, जैसा कि वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है.
बूम ने वायरल वीडियो का पड़ताल आईआईटी जोधपुर और डिजिटआईडी द्वारा बनाए गए एक डीपफेक विश्लेषण टूल 'इतिसार' के माध्यम से भी किया. इस टूल ने भी अनुमान लगाया कि वायरल वीडियो के साथ जोड़ा गया ऑडियो क्लिप फर्जी है.