फोन पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखते विराट कोहली की एडिटेड तस्वीर वायरल
बूम ने पाया कि मूल तस्वीर में विराट कोहली अपने फोन पर सिर्फ स्क्रॉल कर रहे हैं, इसमें स्क्रीन पर राहुल गांधी की कोई फोटो नहीं दिख रही है.
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की अपने मोबाइल स्क्रीन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस देखते हुए एक तस्वीर वायरल है. बूम ने पाया कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. मूल तस्वीर में कोहली अपने मोबाइल फोन को सिर्फ स्क्रॉल कर रहे हैं, स्क्रीन पर राहुल गांधी की कोई फोटो नहीं है.
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच 22 मार्च 2024 को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच चेन्नई में हुआ. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेटों से हराया. कोहली लंबे समय से आरसीबी का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने 2021 तक कप्तान के रूप में इस टीम का नेतृत्व भी किया है.
बीते 21 मार्च 2024 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसमें कहा गया कि कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रचार करने में असमर्थ है क्योंकि उनके पार्टी के अकाउंट्स आयकर विभाग द्वारा फ्रीज कर दिए गए हैं.
इस वायरल तस्वीर को कई कांग्रेस समर्थक हैंडलों द्वारा शेयर किया जा रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा कि विराट कोहली को आरसीबी और सीएसके के मैच से पहले राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखते हुए देखा गया है.
एक्स पर '@TheIncNews' नाम के एक वेरीफाइड अकाउंट ने इस एडिटेड तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे प्रधानमंत्री श्री राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनते विराट कोहली. RT रुकना नहीं चाहिए.'
फेसबुक पर भी यह तस्वीर ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल है. एक यूजर ने फेसबुक पर इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'विस्फोटक बल्लेबाज "विराट कोहली" की ये तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. बारिश के बाद बूंदा-बांदी अबकी बार Rahul Gandhi.'
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें मूल तस्वीर मिली. मूल तस्वीर में कोहली के फोन की स्क्रीन थोड़ी धुंधली दिख रही है. लेकिन यह साफ देखा जा सकता है कि उस पर राहुल गांधी के कोई विजुअल्स नहीं हैं, जैसा कि वायरल तस्वीर में है.
इंस्टाग्राम पर @virat__.forever_ नाम के हैंडल ने कोहली की मूल तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'विराट कोहली JIO विज्ञापन की शूटिंग शुरू होने से पहले चिल कर रहे हैं.'
दूसरे पोस्ट में तस्वीर का जूम किया गया वर्जन है, इसमें कोहली के फोन की स्क्रीन देखी जा सकती है. इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि वायरल तस्वीर की तरह यहां राहुल गांधी की कोई फोटो स्क्रीन पर नहीं है. इससे पता चलता है मूल तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है और वायरल तस्वीर में राहुल गांधी की फोटो अलग से जोड़ी गई है.