HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राहुल गांधी ने हिंदू धार्मिक ग्रंथों को न मानने की बात नहीं बोली, पढ़ें फैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वीडियो में राहुल गांधी अंग्रेजी में भाजपा पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि "मैंने बहुत सी हिंदू धर्म की किताबें पढ़ी हैं पर बीजेपी जो करती है, उसका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है."

By - Jagriti Trisha | 18 Jun 2024 4:07 PM IST

सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह हिंदू धर्म के धार्मिक ग्रंथ उपनिषद, गीता, रामायण या शिवपुराण किसी को नहीं मानते हैं.

बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो में राहुल गांधी अंग्रेजी में कह रहे हैं कि "मैंने गीता पढ़ी है, मैंने उपनिषद पढ़े हैं, मैंने बहुत सी हिंदू धर्म की किताबें भी पढ़ी हैं पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जो करती है, उसका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है."

अंग्रेजी में की गई बातचीत के हिस्से को गलत अर्थ के साथ शेयर किया जा रहा है. पूरे वीडियो में कहीं भी राहुल गांधी यह नहीं कह रहे हैं कि वह हिंदू धर्म के ग्रंथों को नहीं मानते हैं. 

एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हिंदुओं तुमको खुल्लम खुला बोल रहा है कि हिंदू धर्म के समस्त धार्मिक ग्रंथ उपनिषद, गीता, रामायण, शिवपुराण किसी को नहीं मानता हूं फिर भी अगर हिंदू कांग्रेस पार्टी को वोट देता है और समर्थन करता है तो फिर क्या होगा सनातन धर्म का.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है. 


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

बूम को यह वीडियो वेरिफाई करने की रिक्वेस्ट के साथ उसके टिपलाइन नंबर (7700906588) पर भी मिला.

 

फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो सितंबर 2023 में राहुल गांधी द्वारा पेरिस स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स में की गई बातचीत का एक हिस्सा है. वहां एक छात्र उनसे भाजपा के हिंदुत्व की राजनीति को लेकर पूछता है कि "अगर आपका गठबंधन जीत जाता है तो आप भाजपा के बाद के भारत में हिंदू धर्म की भूमिका को किस तरह देखते हैं?." इसी सवाल का जवाब देते हुए वह भाजपा की इस राजनीति की आलोचना करते हैं और कहते हैं कि बीजेपी जो करती है उसका हिंदू धर्म से कोई संबंध नहीं है.

वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें राहुल गांधी के इस बयान की चर्चा की गई थी. 10 सितंबर 2023 के एबीपी न्यूज और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी यूरोप यात्रा के दौरान राहुल गांधी फ्रांस पहुंचे. उन्होंने पेरिस स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के छात्रों को संबोधित करते हुए भाजपा की आलोचना की और कहा, "मैंने गीता पढ़ी है, उपनिषद पढ़ा है और कई अन्य हिंदू धर्म की किताबें भी पढ़ी हैं, लेकिन बीजेपी जो करती है उसमें कुछ भी हिंदूवादी नहीं है."



वायरल वीडियो में राहुल गांधी द्वारा कही गई बातों का हिंदी अनुवाद करने पर हमने पाया कि वायरल दावा झूठा है. वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, "मैंने गीता पढ़ी है, मैंने उपनिषद पढ़े हैं, मैंने हिंदू धर्म की किताबें भी पढ़ी हैं. पर भाजपा जो कुछ भी करती है, उसका हिंदू धर्म से कोई संबंध नहीं है. मैंने किसी हिंदू ग्रंथ में नहीं पढ़ा या किसी हिंदू विद्वान से यह नहीं सुना कि आपको अपने से कमजोर लोगों को भयभीत करके रखना चाहिए या उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए."

वह आगे कहते हैं, "इसलिए यह विचार, यह शब्द 'हिंदू राष्ट्रवादी' एक गलत शब्द है. इसका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. वे किसी भी कीमत पर पॉवर हासिल करना चाहते हैं, और वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे. वे यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करेंगे कि भारत की मौजूदा जाति संरचना, सामाजिक संरचना को कोई खतरा न हो. वे कुछ लोगों का प्रभुत्व चाहते हैं और यही उनका उद्देश्य है. उनमें हिंदू जैसा कुछ भी नहीं है."

हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 सितंबर 2023 का अपलोड किया हुआ कार्यक्रम का मूल वीडियो भी मिला. लगभग 40 मिनट के इस वीडियो में 22 मिनट के बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है. 

Full View


Tags:

Related Stories