राहुल गांधी को जूते मारने की बात कहते उद्धव ठाकरे का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि वीडियो 2019 का है, तब उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी सहयोगी दल के नेताओं के रूप में नहीं थे.
शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे का एक वीडियो हालिया बताते हुए सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह मराठी में कथित तौर पर राहुल गांधी को नालायक कहते हुए उन्हें जूते मारने की बात कह रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2019 का है, तब इंडिया गठबंधन का गठन नहीं हुआ था और न ही उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी सहयोगी बने थे.
इस साल लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राहुल गांधी की कांग्रेस समेत 24 अन्य विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के तहत एक साथ आए थे. महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने 48 में से 22 सीटों पर जीत हासिल की.
वायरल वीडियो में उद्धव ठाकरे को मराठी में कहते सुना जा सकता है, "मैं ही अकेला व्यक्ति था जिसने कहा था कि राहुल गांधी जैसे नलायक को जूते मारने चाहिए."
फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मैं अकेला ही था जो खुलेआम कहता था कि राहुल गांधी जैसे नालायक को सड़क पर जूते मारने चाहिए:- उद्धव ठाकरे.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक्स पर भी इसी सामान दावे से यह वीडियो वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
बूम ने पाया कि यह वीडियो 2019 का है, जब उद्धव ठाकरे ने विवादास्पद हिंदुत्व के जाने-माने नेता वीडी सावरकर का अपमान करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की थी.
वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 'इंडिया टीवी' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 15 दिसंबर 2019 की शेयर की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस एक मिनट के वीडियो रिपोर्ट में 37 सेकंड के बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है..
इसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन से पहले सावरकर को भगौड़ा बोलने पर उद्धव ने कहा था कि राहुल गांधी को जूते मारने चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार, ठाकरे ने यह बयान तीन महीने पहले, सितंबर 2019 के आसपास दिया था.
यहां से हिंट लेते हुए हमने घटना से संबंधित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की. हमें 'रिपब्लिक वर्ल्ड' के यूट्यूब चैनल पर 18 सितंबर 2019 की शेयर की गई एक रिपोर्ट मिली. इसमें भी उद्धव ठाकरे के भाषण के एक हिस्से को दिखाया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ये टिप्पणियां विक्रम संपत की किताब 'सावरकर: इकोज फ्रॉम ए फॉरगॉटन पास्ट' के विमोचन के अवसर पर की थीं.
हमें इस किताब के विमोचन में उद्धव ठाकरे द्वारा दिया गया पूरा भाषण भी मिला. भाषण वाले वीडियो में 11 मिनट 20 सेकंड से ठाकरे कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और राहुल गांधी द्वारा सावरकर का अपमान करने की आलोचना शुरू करते हैं. इस क्रम में वह राहुल गांधी द्वारा सावरकर को भगोड़ा कहने वाली टिप्पणी के लिए उन्हें पीटे जाने की बात करते हैं.
इससे साफ था कि यह बयान 2019 में दिया गया था, जो जुलाई 2023 में इंडिया ब्लॉक के गठन से कई साल पहले का है.
गौरतलब है कि मार्च 2023 में, यानी इंडिया गठबंधन बनने से कुछ महीने पहले उद्धव ठाकरे ने सावरकर को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर फिर से निशाना साधा था और कहा था, "वह (सावरकर) हमारे भगवान हैं और हम उनका अपमान स्वीकार नहीं करेंगे.'' ठाकरे का यह बयान तब आया जब राहुल गांधी ने संसद से अपने निष्कासन के बारे में बोलते हुए कहा था, "मैं सावरकर नहीं हूं. मैं गांधी हूं और मैं माफी नहीं मांगूंगा."