सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा से जोड़कर एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में भारी भीड़ उमड़ी.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बाबा जय गुरुदेव के मथुरा स्थित आश्रम में आयोजित वार्षिक भंडारा कार्यक्रम का है और 6 माह पुराना है.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 170 किमी लंबी सनातन एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. इसकी शुरुआत 7 नवंबर 2025 को दिल्ली के छतरपुर स्थित कात्यायनी मंदिर से हुई थी. यात्रा का समापन 16 नवंबर 2025 को वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में किया जाएगा.
क्या है वायरल दावा ?
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "महाकुंभ सनातनियों का" आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला ?
6 माह पुराना वीडियो
वायरल वीडियो में नीचे की तरफ जय गुरुदेव युवा संगत लखनऊ लिखा है. संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें जय गुरुदेव युवा संगत लखनऊ का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. अकाउंट को स्कैन करने पर हमें 26 मई 2025 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. वीडियो में दिख रहे युवा की टीशर्ट पर लिखा है - जय गुरुदेव , युवा संगठन भारत, आश्रम- मथुरा , उत्तर प्रदेश.
मथुरा स्थित जय गुरुदेव आश्रम का वीडियो
अपनी जांच में हमें वायरल वीडियो में दिख रहे विजुअल वाली दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार मई 2025 में जय गुरुदेव के मथुरा स्थित आश्रम में वार्षिक भंडारा और प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में 1 लाख अनुयायी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में पंकज बाबा ने अनुयायियों को प्रवचन दिए. उत्तर प्रदेश के मथुरा में जय गुरुदेव बाबा का आश्रम स्थित है. यहां प्रत्येक वर्ष भंडारा और संगत कार्यक्रम आयोजित होता है.


