टीवी स्क्रीन पर धीरेंद्र शास्त्री की कथा देखते पीएम मोदी का यह वीडियो एडिटेड है
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, असल वीडियो में पीएम मोदी साल 2019 में हुए चंद्रयान-2 का लाइव लॉन्च देख रहे थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी टीवी स्क्रीन पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा को सुनते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को असल मानकर सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी टीवी स्क्रीन पर 22 जुलाई 2019 को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन(ISRO) द्वारा की गई चंद्रयान-2 की सफ़ल लॉन्चिंग को देख रहे थे.
वायरल वीडियो क़रीब 6 मिनट का है. वीडियो में टीवी स्क्रीन पर धीरेंद्र शास्त्री कथा करते हुए नज़र आ रहे हैं. कथा में आए लोगों से वे अपने वृद्ध मां-बाप की इज्जत और उनका देखभाल करने की अपील करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी टीवी स्क्रीन पर अपनी नज़र गड़ाए हुए धीरेंद्र शास्त्री की कथा को सुन रहे हैं.
फ़ेसबुक पर वीडियो को वायरल दावे वाले अलग-अलग कैप्शन के साथ साझा किया जा रहा है.
वायरल वीडियो से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने इस साल जनवरी महीने में भी प्रधानमंत्री मोदी के इसी वीडियो की पड़ताल की थी, तब एडिटेड वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी टीवी स्क्रीन पर शाहरुख़ खान अभिनीत पठान का ट्रेलर देखते नज़र आ रहे थे.
जांच में गूगल लेंस की मदद से हमें वास्तविक वीडियो हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब अकाउंट से 22 जुलाई 2019 को अपलोड किया हुआ मिला था. असल वीडियो में समाचार एजेंसी एएनआई और न्यूज़ आउटलेट हिंदुस्तान टाइम्स का लोगो मौजूद था.
क़रीब 45 सेकेंड के इस यूट्यूब वीडियो के कई दृश्य वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे, आप नीचे मौजूद तस्वीर से इसे आसानी से समझ सकते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब अकाउंट पर मौजूद वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, 22 जुलाई 2019 को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन(ISRO) ने आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग की थी. पीएम मोदी ने भी इस लॉन्च का लाइव टेलीकास्ट देखा था.
इसके अलावा यह वीडियो हमें समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा 22 जुलाई 2019 को किए गए ट्वीट में भी मिला था.
हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि पीएम मोदी का यह वीडियो 22 जुलाई 2019 को चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग देखे जाने के दौरान का है. साथ ही हमने यह भी पाया कि वायरल वीडियो में क़रीब 45 सेकेंड वाले वास्तविक वीडियो के दृश्य को ही बार बार चलाया गया है.
इसके अलावा जांच में हमने टीवी स्क्रीन पर चल रहे धीरेंद्र शास्त्री के उस वीडियो का भी पता लगाया तो हमें 7 जनवरी 2023 को नागपुर में उनके द्वारा की गई कथा में यह दृश्य मिला. संस्कार टीवी के यूट्यूब चैनल से लाइव किए गए क़रीब 4 घंटे के वीडियो में 1 घंटे 58 मिनट से उन दृश्यों को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में भी मौजूद है.
महाराष्ट्र के उत्तन बीच पर मिली लाश की तस्वीर फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल