HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली एयरपोर्ट पर पानी भरने के दावे से वायरल वीडियो दुबई का है

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो अप्रैल 2024 का है जब दुबई में भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया था.

By -  Shivam Bhardwaj |

26 July 2025 9:00 AM IST

सोशल मीडिया पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पानी भर जाने के गलत दावे से वीडियो वायरल है. वीडियो में पानी से भरे रनवे पर कुछ विमान चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. अप्रैल 2024 में दुबई में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई थी और एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया था. 


क्या है वायरल दावा :

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "दिल्ली एयरपोर्ट तो समुद्र बन गया." आर्काइव लिंक

इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक 


पड़ताल में क्या मिला : 

दुबई एयरपोर्ट का पिछले साल का वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वीडियो के विजुअल के साथ India Today की 17 अप्रैल 2024 की न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. दुबई में 16 अप्रैल 2024 को हुई भारी बारिश के बाद शहर बाढ़ की चपेट में आ गया था. दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया था. 

यूएई आधारित मीडिया पोर्टल UAE71 की 17 अप्रैल 2024 की रिपोर्ट के अनुसार,16 अप्रैल 2024 को दुबई शहर में 160 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि साधारणता दुबई में साल भर में 89.9 मिमी बारिश होती है. भारी बारिश के बाद दुबई की सड़कों पर पानी भरने से शहर में यातायात बाधित हुआ. स्कूल दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए, हवाई अड्डों पर हवाई यातायात बाधित हुआ और दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी गईं. 

दुबई में 75 सालों में सबसे भारी बारिश

बीबीसी की 18 अप्रैल 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश के कारण 18 अप्रैल 2024 दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 300 उड़ानें रद्द की गई थीं. दुबई एयरपोर्ट ने इस बारिश को दुबई में पिछले 75 वर्षों में हुई सबसे भारी बारिश बताया था. बारिश के कारण दुबई शहर में भारी संख्या में लोगों के वाहन और घर भी डूब गए थे.

Tags:

Related Stories