सोशल मीडिया पर एक नाव के डूबने का वीडियो वायरल है जिसे शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो गोवा का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों से भरी एक ओवरलोडेड नाव डगमगाते हुए पलट जाती है और फिर पूरी तरह डूब जाती है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. नाव पलटने का वायरल वीडियो अफ्रीकी देश कांगो का है जहां 3 अक्टूबर 2024 को 278 लोगों को लेकर जा रही एक नाव किवु झील में पलट गई थी. इस हादसे में 78 लोगों की जान चली गई थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'गोवा में आज भीषण हादसा. समुद्र में ओवर लोडिंग नाव डूबी. नाव मालिक का लालच पर्यटकों की मौत का कारण बना. 64 लोग लापता, 23 शव बरामद. 40 लोगों को बचाया गया.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो कांगो का है
सोशल मीडिया पर अफ्रीकी देश कांगो में नाव डूबने का एक वीडियो गोवा का बताकर वायरल है. बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें गोवा पुलिस का एक एक्स पोस्ट मिला. गोवा पुलिस ने अपने पोस्ट में स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो गोवा का नहीं, बल्कि अफ्रीका के कांगो का है.
गोवा पुलिस ने अपने एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आधिकारिक स्पष्टिकरण: सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि गोवा के तट के पास एक नाव पलट गई. यह दावा झूठा है. यह घटना अफ्रीका के कांगो के गोमा में हुई है. कृपया असत्यापित समाचार शेयर करने से बचें.- गोवा पुलिस.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
इसके अलावा हमें न्यूज एजेंसी Associated Press के यूट्यूब चैनल पर 4 अक्टूबर को पोस्ट किया गया वायरल वीडियो मिला.
इस वीडियो का कैप्शन था, 'वीडियो में पूर्वी कांगो में नाव डूबते हुए दिखाई दे रही है, जिसमें कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
Associated Press की ही रिपोर्ट के मुताबिक, 278 यात्रियों को लेकर नाव कांगो के उत्तरी किवु प्रांत के गोमा जा रही थी, जो डूब गई. इस हादसे में कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी लापता हैं.
अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई जब नाव गोमा के बाहर किटुकु बंदरगाह पर डॉक करने वाली थी. अंग्रेजी न्यूज एजेंसी Reuters ने भी इस घटना पर रिपोर्ट की है.