सोशल मीडिया पर लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी पश्चिम, मुंबई से 2 आतंकवादियों के पकड़े जाने के दावे से एक वीडियो वायरल है. इसमें पुलिस और जवानों द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली में धमाके की घटना के बाद मुंबई की ओशिवारा थाने की पुलिस द्वारा किए गए मॉक ड्रिल का है.
वीडियो दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की घटना के बाद से वायरल है, इस धमाके में 14 लोगों की जान चली गई थी.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक पेज से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी पश्चिम, मुंबई से 2 आतंकवादी पकड़े गए.' आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
मॉक ड्रिल का वीडियो
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के विजुअल वाली फ्री प्रेस जर्नल की 16 नवंबर 2025 की न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो मुंबई के ओशिवारा थाना पुलिस द्वारा की गई मॉक ड्रिल का है. रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार यह ड्रिल शहर में आतंकी हमले की स्थिति में पुलिस की प्रतिक्रिया प्रणाली को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित की गई थी.
ओशिवारा थाना पुलिस ने की पुष्टि
वीडियो की जांच के लिए बूम ने ओशिवारा थाने में संपर्क किया, पुलिस ने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि वीडियो शहर में आतंकवादियों की गिरफ्तारी की वास्तविक घटना का नहीं है. यह सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की गई मॉक ड्रिल के एक हिस्से का वीडियो है.
Grok ने दिया गलत जवाब
एक एक्स यूजर ने एआई चैटबॉट Grok से वीडियो की सच्चाई के बारे में पूछा तो चैटबॉट ने वायरल गलत दावे को ही सच बता दिया. Grok ने जवाब दिया कि अंधेरी वेस्ट, मुंबई के लोखंडवाला में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किए जाने का दावा सही है.


