फैक्ट चेक

अमेरिका में भारतीय महिला के स्टोर से सामान उठाने के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो मेक्सिको के साल्टिलो शहर से है. अप्रैल 2025 में एक स्टोर में सामान चोरी करने के आरोप में एक महिला को पकड़ा था.

By -  Shivam Bhardwaj |

21 July 2025 2:52 PM IST

Video from Mexico goes viral with claim that woman was caught stealing in US

सोशल मीडिया पर भारतीय मूल की महिला अनाया अवलानी के अमेरिका में एक स्टोर से सामान उठाने के मामले से जोड़कर असंबंधित वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा कि महिला के पास से 1.1 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है. वायरल वीडियो में सुरक्षाकर्मियों से घिरी एक महिला को देखा जा सकता है, जो बेबीबंप के रूप में छिपाए गए कपड़ों को निकालकर फेंक रही है.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 29 अप्रैल 2025 को मेक्सिको के साल्टिलो शहर में स्थित एक स्टोर में चोरी का प्रयास करने वाली महिला का है.

वीडियो को अमेरिका के इलिनोइस स्थित एक स्टोर में कथित तौर पर चोरी के आरोप में एक भारतीय महिला पर्यटक की गिरफ्तारी से जुड़े वीडियो से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में जिमिशा अवलानी (अनाया) नाम की महिला खुद को निर्दोष बता रही है और लगभग ₹1.1 लाख (~ $1,300) मूल्य की चोरी की गई चीजों की कीमत चुकाने की पेशकश कर रही है. 


क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "अमेरिकन सोशल मीडिया पर एक भारतीय महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. 45 वर्षीय अनाया अवलानी नामक यह महिला अमेरिका के इलिनॉय में टारगेट स्टोर में $1300 के सामान की चोरी करते पकड़ी गई." आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.


पड़ताल में क्या मिला : 


मेक्सिको का है वायरल वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें मेक्सिको आधारित न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज पर एक मई 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. जिसमें बताया गया है कि साल्टिलो स्थित Coppel नाम के स्टोर में एक महिला को चोरी करते हुए पकड़ा गया. महिला ने गर्भावस्था का बहाना बनाते हुए कपड़ों की चोरी की. इस मामले को साल्टिलो नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. 

Infobae की 04 मई 2025 की न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, 29 अप्रैल 2025 को मेक्सिको के क्वावीला राज्य के साल्टिलो शहर में स्थित स्टोर में एक महिला ने चोरी का प्रयास किया था. महिला ने स्टोर से सामान उठाकर बेबीबंप के रूप में अपने कपड़ों के अंदर छुपा लिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को चोरी का अंदाजा होने पर उन्होंने महिला से पूछताछ की, इस दौरान महिला और कर्मी के बीच नोंक-झोंक भी हुई. सुरक्षाकर्मियों द्वारा दवाब बनाए जाने के बाद महिला ने छुपाए हुए कपड़ों को बाहर निकाल दिया.


अमेरिका में महिला की गिरफ्तारी का मामला

अमेरिका में भारतीय महिला द्वारा चोरी के दावे की जांच के लिए हमने संबंधित की-वर्ड से सर्च किया. सर्च के दौरान हमें Body Cam Edition यूट्यूब चैनल पर 14 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. अधिकांश न्यूज रिपोर्ट ने इस वीडियो को सोर्स मानकर चलाया है. वीडियो में एक महिला के साथ पूछताछ की जा रही है. महिला ने नीली शर्ट और सफेद पैंट पहन रखी है. महिला की ड्रेस वायरल वीडियो में दिख रही महिला की ड्रेस से मैच नहीं कर रही है, जिसे स्टोर के बाहर फुटपाथ पर पकड़ा गया था.


Full View


अमेरिका के इलिनॉय शहर में 01 मई 2025 को जिमिशा (अनाया) अवलानी नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया था. महिला ने स्टोर के अंदर से सामान को चुराकर भागने की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. वायरल वीडियो में महिला और पुलिस के बीच हुई बातचीत को सुना जा सकता है. वीडियो में 05:26 मिनट की अवधि पर महिला ने अपना नाम अनाया बताया है, अधिकारी द्वारा पूछताछ करने वह बताती है कि दस्तावेजों में उसका नाम जिनिशा अवलानी है. आगे की बातचीत में महिला यह भी बताती है कि वह भारत से अमेरिका घूमने आई एक पर्यटक है. 




Tags:

Related Stories