HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

हिमाचल में हुई बस दुर्घटना का फ़ोटो उत्तराखंड बताकर सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर शिमला में हुए पुराने बस दुर्घटना के फ़ोटो को उत्तराखंड का बताकर शेयर किया जा रहा है.

By -  Runjay Kumar |

8 Jun 2022 6:16 PM IST

बीते रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में हुए दर्दनाक बस हादसे में मध्यप्रदेश के पन्ना ज़िले के 25 लोगों की जान चली गई. सभी मृतक चारधाम की यात्रा पर थे. सोमवार शाम को ही सभी मृतकों का शव मध्यप्रदेश लाया गया और मंगलवार को पन्ना में सभी का अंतिम संस्कार किया गया. गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई शख्सियतों ने इस हृदयविदारक घटना पर दुख व्यक्त किया था.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दुर्घटनाग्रस्त बस की फ़ोटो काफ़ी वायरल है, जिसे रविवार को उत्तरकाशी में हुई दुर्घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है. वायरल फ़ोटो में एक गहरी खाई में गिरी हुई बस को देखा जा सकता है. साथ ही बस के आसपास कई लोग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं.

क़तर एयरवेज़ के नाम से वायरल इस ट्वीट का सच क्या है?

यह फ़ोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है.

भीम पटेल दमोह नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल फ़ोटो को शेयर करते हुए लिखा है 'मध्यप्रदेश के हमारे पड़ोसी जिले पन्ना के 25 तीर्थयात्रियों की उत्तराखंड में चारधाम की तीर्थयात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से तीर्थयात्रियों का निधन बेहद दुखद,पीड़ाजनक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे। ॐ शांति शांति'.

किशन व्यास नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने भी वायरल तस्वीर को उत्तराखंड का बताते हुए शेयर किया है.


वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे फ़ोटो की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें न्यूज़ 18 हिंदी वेबसाइट पर ज़ारी की गई एक रिपोर्ट मिली, जिसे 15 फ़रवरी 2022 को पब्लिश किया गया था. हमें न्यूज़ रिपोर्ट में वायरल हो रही फ़ोटो भी मिली.


न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार 14 फ़रवरी सोमवार को हिमाचल के मंडी बस स्टैंड से एक बस से रिकांगपिओ जा रही थी. करीब 33 सवारियों से भरी बस जब शिमला के झाकड़ी से आगे बढ़ी तो 300 फीट नाले में जा गिरी. गनीमत यह रही कि सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया और करीब 9 घायल लोगों को भी प्राथमिक उपचार के बाहर घर भेज दिया गया था.

कलश यात्रा का पुराना वीडियो अयोध्या से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल

Tags:

Related Stories