क़तर एयरवेज़ के नाम से वायरल इस ट्वीट का सच क्या है?
सोशल मीडिया पर क़तर एयरवेज के नाम से वायरल एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट में #BycottQatarAirways के नाम से चल रहे ट्रेंड को निशाना बनाया गया है.
बीते दिनों भाजपा के दो पूर्व नेताओं के द्वारा कथित तौर पर पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ़ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय सुर्ख़ियों में बना हुआ है. सऊदी अरब, पाकिस्तान, ईरान सहित कई देशों ने इसपर नाराज़गी जताते हुए अपने अपने राजदूतों के माध्यम से यह मामला भारत सरकार के सामने उठाया.
वहीं अब इस विवाद में क़तर एयरवेज की भी इंट्री हो गई है. दरअसल क़तर सरकार ने पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भारतीय राजदूत से मिल कर इस मुद्दे को उठाया है. क़तर सरकार की इस कदम के बाद भारतीय सोशल मीडिया पर क़तर के कई प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट किए जाने की मांग उठने लगी. इतना ही नहीं ट्विटर पर #BoycottQatarAirways और #BycottQatarAirways हैशटैग्स ट्रेंड होने लगें.
सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म से जोड़कर वायरल ABP न्यूज़ के इस ग्राफ़िक का सच क्या है?
इसी बीच सोशल मीडिया पर क़तर एयरवेज के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया है कि पहले बॉयकॉट का सही उच्चारण करना सीखें. ट्वीट को मूल रूप से अंग्रेजी में लिखा गया है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए सबसे पहले क़तर एयरवेज का ट्विटर अकाउंट खंगाला तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जिसका ज़िक्र वायरल दावों में है. हमने अपने जांच के दौरान उनके फ़ेसबुक अकाउंट को भी खंगाला तो हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला जो वायरल स्क्रीनशॉट में लिखे कंटेट की तरह का हो.
कलश यात्रा का पुराना वीडियो अयोध्या से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल
हमने जब वायरल स्क्रीनशॉट को गौर से देखा तो पाया की वायरल ट्वीट का भी ट्विटर पर किये गए अन्य ट्वीट्स से अलग है. स्क्रीनशॉट को देख कर पता लगता है की एडिट किया गया है.