HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बूथ कैप्चरिंग का पुराना वीडियो UP चुनाव का बताकर वायरल

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ये वीडियो गलत दावे के साथ ट्वीट किया. बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.

By - Sachin Baghel | 2 March 2022 2:51 PM GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है लेकिन आधी-अधूरी और झूठी खबरें, अफ़वाहें और सूचनाएं बदस्तूर जारी हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर मतदान से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि एक व्यक्ति बूथ के अंदर है और मतदाताओं के बदले खुद वोट डाल रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कुंडा में बूथ कैप्चरिंग की गई है और उसीका ये वीडियो है.

वीडियो को अखिलेश यादव और सपा समर्थकों द्वारा पोस्ट किया गया है. हालांकि बाद में अखिलेश यादव ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

बूम ने पाया कि वीडियो 2019 का है, जिसका यूपी चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.

क्या पुतिन ने पीएम मोदी को अपने बचपन का दोस्त बताया है? फ़ैक्ट चेक

ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यह वीडियो ट्वीट कर डिलीट कर दिया. वीडियो के साथ कैप्शन था,'कुंडा में जिस तरह बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से कुंडा का चुनाव रद्द करने की अपील करें। साथ ही दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर तत्काल गिरफ़्तार करवाएं।'.


ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ हैं.

नहीं, अयोध्या में अखिलेश यादव के रोड शो में नहीं लगे 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे

इसके अलावा फ़ेसबुक पर एक यूज़र Danish Siddiqui ने यही वीडियो समान कैप्शन के साथ पोस्ट की. 


फ़ेसबुक पर इस दावे के अन्य पोस्ट आप यहाँ और यहाँ देख सकते हैं. इसके अलावा ट्विटर पर इससे संबंधित पोस्ट आप यहाँ देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने जब वीडियो के स्क्रीनशॉट पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो एक ट्वीटर लिंक मिली. इस लिंक पर क्लिक करने पर Ravi Nair द्वारा ट्वीट किया गया यही वीडियो मिला जिसे 12 मई 2019 को पोस्ट किया गया था. 

नायर ने इस ट्वीट के नीचे डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस फ़रीदाबाद का जवाब भी लगाया था, जिसके अनुसार इस संबंध में FIR भी दर्ज़ की गई थी और सज़ा भी हुई थी.

क्या रूस ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को घरों और गाड़ियों पर तिरंगा लगाने को कहा?

आगे जब इससे संबंधित कीवर्ड डालकर इंटरनेट पर सर्च किया तो एनडीटीवी (ndtv) की एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक यह वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव की है. 



Related Stories