क्या पुतिन ने पीएम मोदी को अपने बचपन का दोस्त बताया है? फ़ैक्ट चेक
बूम को वायरल ज़ी न्यूज़ के ग्राफ़िक में कई विसंगतियां मिलीं जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि ग्राफ़िक एडिटेड है.
ज़ी न्यूज़ का एक एडिटेड ग्राफ़िक सोशल मीडिया पर वायरल है. इस ग्राफ़िक को सोशल मीडिया यूज़र्स सच मानकर शेयर करे रहे हैं. एडिटेड ग्राफ़िक में कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बचपन का दोस्त बताया है.
बूम को वायरल ज़ी न्यूज़ के ग्राफ़िक में कई विसंगतियां मिलीं जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि ग्राफ़िक एडिटेड है.
क्या रूस ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को घरों और गाड़ियों पर तिरंगा लगाने को कहा?
वायरल ग्राफ़िक पर लिखा है, "पिएम मोदी पर पुतिन का बड़ा बयान मोदी को बताया बचपन का दोस्त." और बतौर ब्रेकिंग न्यूज़ नीचे टिकर पर लिखा, "युक्रेन के मुद्दे पर पुतिन ने पीएम मोदी से फ़ोन पर की बात"
फ़ेसबुक पर ग्राफ़िक को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "अब आप बता सकते हैं कि इस न्यूज का सोर्स क्या है? कहां और किस समय पुतिन ने किसके सामने यह बात कही है? शायद सुधीर चौधरी को पुतिन ने बताई हो? तलवा चाटने की भी हद होती है। धिक्कार है ऐसी गोदी मीडिया की!"
पोस्ट यहां देखें.
एक अन्य फ़ेसबुक पेज ने इसी ग्राफ़िक को शेयर किया और कैप्शन दिया, "अब गोदी मीडिया पर गुस्सा नहीं हँसी आती है...मुझे लगता है पुतिन साला चाय के गिलास धोया करता होगा या साथ मे भीख मांगता होगा...कुछ भी."
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
नहीं, अयोध्या में अखिलेश यादव के रोड शो में नहीं लगे 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे
फ़ैक्ट चेक
बूम को वायरल ज़ी न्यूज़ के ग्राफ़िक में कई विसंगतियां मिलीं जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि ग्राफ़िक एडिटेड है.
हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल ग्राफ़िक में पीएम और यूक्रेन की वर्तनी ग़लत लिखी गई है. हमने ज़ी न्यूज़ के कई बुलेटिन और ग्राफ़िक्स की जाँच की और पाया कि चैनल अपनी रिपोर्ट्स में 'पीएम' और 'यूक्रेन' लिखता है जबकि वायरल ग्राफ़िक में 'पिएम' और 'युक्रेन' लिखा गया है.
इसके अलावा, हमने ज़ी न्यूज़ के कई बुलेटिन देखे लेकिन ज़ी न्यूज़ या किसी अन्य न्यूज़ चैनल द्वारा प्रसारित ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
बूम ने वायरल ग्राफ़िक में टेक्स्ट के साथ फ़ेसबुक पर एक कीवर्ड के साथ सर्च किया. हमें 26 फरवरी को व्यंग्य के रूप में शेयर की गई एक फ़ेसबुक पोस्ट पर हूबहू यही टेक्स्ट मिला.
"BREAKING NEWS पिएम मोदी पर पुतिन का बड़ा बयान मोदी को बताया बचपन का दोस्त ! हंसना मना है"
इसी टेक्स्ट को एक ट्विटर यूज़र ने 27 फ़रवरी को बिना किसी ग्राफ़िक के एक ट्वीट के कमेंट में लिखा था.
क्या स्वामी प्रसाद मौर्या को मलिहाबाद में लोगों ने मंच पर पीटा? फ़ैक्ट चेक