उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के सातों चरण का मतदान हो चुका है. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. नतीज़ों से पहले सभी टीवी चैनलों पर यूपी विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Exit Poll) दिखाए जा रहे हैं जिसमें BJP को बहुमत मिलती हुई नज़र आ रही है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज (ABP News) पर दिखाए गए एग्जिट पोल का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि एबीपी न्यूज ने अपने सर्वे में हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 250 सीटें दी हैं.
सोशल मीडिया, खासकर फ़ेसबुक पर इस स्क्रीनशॉट को बहुत शेयर किया जा रहा है. स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि एबीपी न्यूज ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर किए एग्जिट पोल में AIMIM को 250 सीटें, भाजपा को 84 और समाजवादी पार्टी को 56 सीटें दी है. इसके अलावा बसपा को 12 और अन्य के खाते में 01 सीटें आने की बात कही गई है.
यूक्रेन में फंसी सपा नेता के बेटी के वायरल वीडियो का सच क्या है?
इस स्क्रीनशॉट को अलग अलग कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
कुलदीप नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा 'AIMIM 250, बस यही है सही एक्जिट पोल'.
सौरभ कुमार ने लिखा 'बस यही एक्जिट पोल है यार कुछ तो शर्म करो मीडिया वाले AIMIM 250 के पार जय अखिलेश तय अखिलेश'.
इसके अलावा मिन्हाज खान ने लिखा 'यही एग्ज़िट पोल सही है बाकी सब बकवास है'.
नहीं, पुलिस की गिरफ़्त में बैठी यह लड़की यूक्रेन से लौटी वैशाली यादव नहीं है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट की जांच के लिए सबसे पहले एबीपी न्यूज के यूट्यूब पेज को खंगालना शुरू किया तो हमें कल रात में दिखाए गए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल वाला वीडियो मिला. हमने उस वीडियो को देखा तो पता चला कि वायरल हुए स्क्रीनशॉट और एबीपी न्यूज के वीडियो में दिख रही एंकर एक ही है.
स्क्रीनशॉट और एबीपी न्यूज के वीडियो दोनों में एक ही तरह का ग्राफिक्स है लेकिन उसमें इस्तेमाल किए गए शब्दों और अंकों के फोंट और स्टाइल अलग अलग हैं.
हमने यह भी पाया कि वीडियो के शुरूआती हिस्से के एक भाग का स्क्रीनशॉट लेकर और उसके साथ छेड़छाड़ कर इसे शेयर किया गया है. क्योंकि जब यह हिस्सा दिखाया गया तो उस समय एबीपी न्यूज ने सिर्फ उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी सीटों और सभी चरणों की जानकारी दी थी. बाद में एबीपी न्यूज ने एग्जिट पोल दिखाए.
ABP News ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विटेट करते हुए इस स्क्रीनशॉट को फ़र्ज़ी बताया.