फैक्ट चेक

क्या व्हाइट हाउस में किया गया वैदिक मंत्रों का जाप? फ़ैक्ट चेक

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब में साल 2018 में आयोजित हुए श्री रुद्रम् चमकम् स्तोत्र जाप कार्यक्रम के दौरान का है.

By -  Runjay Kumar |

5 Sept 2023 4:43 PM IST

क्या व्हाइट हाउस में किया गया वैदिक मंत्रों का जाप? फ़ैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ विदेशी लोग मंत्रों का उच्चारण करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को इस दावे से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है कि “यह दृश्य अमेरिका राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस का है, जहां लोगों ने श्री रुद्रम् स्तोत्र का जाप किया”.

हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो अमेरिका का नहीं, बल्कि यूरोपीय देश क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब में साल 2018 में आयोजित हुए श्री रुद्रम् चमकम् स्तोत्र जाप कार्यक्रम के दौरान का है.

वायरल वीडियो क़रीब 1 मिनट का है. वीडियो में कई विदेशी और कुछ दक्षिण एशियाई लोग नज़र आ रहे हैं. वहां मौजूद सभी लोग मंत्रोच्चार करते और पूजा पाठ करते नज़र आ रहे हैं.

इस वीडियो को फ़ेसबुक पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “कल्पना भी नहीं कर सकते कि अमेरिका के व्हाइट हाउस में अमेरिकी "श्री रुद्रम स्तोत्र" का जाप कर सकते हैं। यह बहुत ही गर्व की बात है "श्री रुद्रम स्तोत्र" का पाठ "जेफरी अरहार्ड" ने व्हाइट हाउस में किया था”.



फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो से जुड़े अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उसके कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें ‘हिंदू पुरोहित संघ’ नाम के फ़ेसबुक पेज पर 26 मई 2018 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.



वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि यह वीडियो यूरोपीय देश क्रोएशिया का है, जहां 400 से ज्यादा यूरोपियन लोगों ने श्री रुद्रम् चमकम् का जाप किया था. साथ ही कैप्शन में यह भी बताया गया था कि यूरोपियन वेदा एसोसिएशन नाम का संगठन इस तरह के कई और कार्यक्रम यूरोप के अलग अलग हिस्सों में आयोजित करेगा.

इसके बाद ऊपर मिली जानकारी के आधार पर हमने यूरोपियन वेदा एसोसिएशन के वेबसाइट को खंगाला. तो हमें उनकी वेबसाइट पर क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब में 3-4 मार्च 2018 को आयोजित हुए कार्यक्रम की कई तस्वीरें मिली.



इन तस्वीरों में हमें वे लोग भी दिखे जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं. इसके अलावा कई अन्य दृश्य भी वायरल वीडियो वाले ही थे. आप नीचे मौजूद तस्वीरों से यह समझ सकते हैं.



तस्वीर के साथ दी गई जानकारी में बताया गया था कि क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब से पहले करीब 10 यूरोपीय देशों में श्री रुद्रम् चमकम् स्तोत्र जाप किया गया था. इसके बाद 3-4 मार्च 2018 तक अंतिम रुद्रम् स्तोत्र जाप कार्यक्रम जाग्रेब में आयोजित किया गया था.



जांच में हमने यह भी पता लगाया कि क्या हाल में अमेरिका के व्हाइट हाउस में कोई स्तोत्र जाप कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था, लेकिन हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली.

सब्जियों में इंजेक्शन लगाते लोगों को पकड़े जाने का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

Tags:

Related Stories