फैक्ट चेक

फ़ैक्ट चेक: क्या यूपी पुलिस 30 दिनों का मास्क चेकिंग अभियान चलाने जा रही है?

दावा किया जा रहा है कि पुलिस विभाग प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में 30 दिनों का मास्क चेकिंग अभियान शुरू करने जा रहा है.

By - Mohammad Salman | 26 Feb 2021 6:19 PM IST

फ़ैक्ट चेक: क्या यूपी पुलिस 30 दिनों का मास्क चेकिंग अभियान चलाने जा रही है?

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के हवाले से एक संदेश वायरल  हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि पुलिस विभाग प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में 30 दिनों का मास्क चेकिंग अभियान शुरू करने जा रहा है.

वायरल दावा फ़र्ज़ी है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्वयं इसका खंडन किया है.

बेला चाओ: फ़ासिस्ट-विरोधी जड़ों से निकला गीत जो आंदोलनों की आवाज़ बन गया है

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की पृष्ठभूमि में यह संदेश शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट में उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतीक चिन्ह है, जिसके नीचे एक हिंदी संदेश है.

वायरल संदेश में लिखा है, "कल प्रातः 9 बजे से उत्तर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चैकिंग का 30 दिनों का अभियान चलेगा सभी शहर एवं ग्रामवासी *मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्यवाही से बचें और साथ ही 10 घंटे की अस्थाई कारावास (जेल) सजा से भी बचे।_ निवेदक - उत्तर प्रदेश पुलिस जनहित में जारी."

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

वायरल पोस्ट फ़ेसबुक पर बड़े पैमाने पर वायरल है.

गर्भ निरोधक गोलियां बिरयानी में मिला कर बेचते थे...क्या है इस वायरल दावे का सच?

फ़ैक्ट चेक

बूम ने मास्क चेकिंग अभियान के बारे में अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाकर देखा.

हमें पुलिस विभाग का एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल दावे को फ़र्ज़ी बताते हुए इसका खंडन किया गया है.

ट्वीट में कहा गया है कि "उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग का 30 दिन का ऐसा कोई भी अभियान नही चलाया जा रहा है, और न ही ऐसी कोई सूचना प्रसारित की गई है. अतः ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें, जो भी इस प्रकार की भ्रामकता फैलायेगा, उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी."

जानकारी के लिए बता दें कि 26 फ़रवरी, 2020 तक उत्तर प्रदेश उन राज्यों में 7 वें स्थान पर है जहां कोरोना के 2,80,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. अब तक, राज्य में 6 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आये हैं.

ईंधन दामों में बढ़ोतरी के बीच राजनाथ सिंह के पुराने प्रदर्शन की तस्वीर वायरल

Tags:

Related Stories