फैक्ट चेक

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के विरोध का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियोे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान का है, जब वह सिराथू सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे.

By - Rohit Kumar | 20 May 2024 5:54 PM IST

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के विरोध का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर भीड़ से घिरे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद का एक वीडियो वायरल है. लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कौशांबी में लोगों ने उनका भारी विरोध किया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा भ्रामक है. वायरल वीडियोे जनवरी 2022 का है, जब वह यूपी के कौशांबी जिले की सिराथू सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे. 

गौरतलब है कि देश के 8 राज्यों की 49 सीटों पर आज 20 मई को पांचवे चरण का मतदान हो रहा है. इसमें कौशांबी लोकसभा सीट भी शामिल है जिसके अंतर्गत सिराथू विधानसभा सीट आती है.

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी ​​सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भारी विरोध हर गली मोहल्ले और नुक्कड़ पर हो रहा है. जनता ने इनका निकलना दूभर कर दिया है. विरोध को देखते हुए विनोद सोनकर को लेकर गेस्ट हाउस से तत्काल भाग खड़े हुए केशव प्रसाद मौर्य. यूपी में भाजपा को 10 सीटों के लाले पड़े.'


(आर्काइव पोस्ट)

फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो शेयर किया जा रहा है. 



फैक्ट चेक

बूम ने दावे के फैक्ट चेक के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स से यूट्यूब पर सर्च किया. हमें न्यूज आउटलेट एनडीटीवी की वेबसाइट पर 23 जनवरी 2022 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो को भी दिखाया गया है.


रिपोर्ट में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया. अपने डोर-टू-डोर इलेक्शन कैंपेनिंग के दौरान उन्हें महिलाओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा.

News18 की रिपोर्ट में बताया गया, "केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा क्षेत्र से चुनावी क्षेत्र से मैदान में हैं. वह सिराथू विधानसभा क्षेत्र के गुलामीपुर गांव में पिछले 3 दिनों से लापता पंचायत पति राजीव मौर्य के घर गए थे. पीड़ित परिवार और गांव की आक्रोशित महिलाओं ने उन्‍हें देखते ही घरों के दरवाजे बंद कर लिए और उन्हें घर में प्रवेश भी नहीं करने दिया."

गौरतलब है कि कौशांबी लोकसभा सीट पर बीजेपी से विनोद कुमार सोनकर, INDIA  गठबंधन से पुष्पेंद्र सरोज और बसपा से शुभ नरायण गौतम मैदान में हैं.


Tags:

Related Stories