भगवंत मान की पिटाई के गलत दावे से वीडियो वायरल, पढ़ें फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं, युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप बोपाराय हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ लोग एक शख्स के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पिटाई हुई है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि दावा गलत है. वीडियो में भगवंत मान नहीं बल्कि युवा जाट सभा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष अमनदीप बोपाराय हैं.
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भगवंत मान की आज पिटाई हो गई.'
आर्काइव लिंक देखें
फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं बल्कि युवा जाट सभा के अध्यक्ष हैं.
वायरल वीडियो में @NEWS_MAHARAJA_ANANDPUR_ इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम लिखा था. यहां से संकेत लेकर हम इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर गए जहां 4 मई को अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला. (आर्काइव लिंक)
कैप्शन में वीडियो के बारे में कोई डीटेल नहीं थी, हालांकि पोस्ट पर दो ऐसे कमेंट मिले जिन्होंने वीडियो को जम्मू में युवा जाट सभा के अध्यक्ष का बताया गया.
इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से फेसबुक पर सर्च किया. यहां हमें JK Rozana News के फेसबुक पेज पर 13 अप्रैल 2024 को अपलोड किया वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो के फुटेज दिख रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में बताया गया, 'Breaking Jammu - युवा जाट सभा की रैली मे हुआ हंगामा Amandeep Singh Boparai पर हुआ हमला.' (आर्काइव लिंक)
इस मामले में युवा जाट सभा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय ने पूरी घटना के बारे में बताया था.
अमनदीप सिंह बोपाराय ने 17 मई को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखते हुए बताया, 'पंजाब में विपक्षी दल मेरे ऊपर गोल गुजराल कैंप जम्मू में हुए मॉब लिंचिंग अटैक की एक घटना को आम आदमी पार्टी के विधायक और कहीं सीएम भगवंत मान पर अटैक की घटना बता रहे हैं.'