सोशल मीडिया पर बीते दिनों ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy द्वारा नौकरी से निकाले गए टीचर करण सांगवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वे एक कविता पढ़ते नज़र आ रहे हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि "नौकरी गंवाने के बाद उन्होंने इस कविता के माध्यम से भाजपा और अन-एकेडमी को जवाब दिया है".
हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो इस पूरे विवाद से कई दिन पहले 28 जुलाई 2023 को करण सांगवान ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया था. यूट्यूब पर मिले वीडियो के अनुसार, करण सांगवान ने हरियाणा सहायक जिला न्यायवादी (ADA) की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की लाइव क्लास के दौरान यह कविता सुनाई थी.
बीते दिनों केंद्र सरकार ने IPC-CrPC को बदलने के लिए संसद में नया बिल पेश किया. करण सांगवान ने इसी बिल के बारें में पढ़ाने के दौरान विद्यार्थियों से पढ़े लिखे उम्मीदवारों को वोट देने की बात कही. जिसके बाद सांगवान की उस क्लास का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद अन-एकेडमी ने 17 अगस्त 2023 को कोड ऑफ़ कंडक्ट के उल्लंघन का हवाला देते हुए करण सांगवान को बर्खास्त कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 18 सेकेंड के वीडियो में करण सांगवान दो पंक्तियां पढ़ते हुए कहते हैं, “ऐ जिन्दगी देख ली तेरी औकात मैने, तू मेरा हौसला देख, सौ बार गिरकर भी खड़ा हूँ तेरे आगे, अब तू मेरा जूनन देख”. इस दौरान ये पंक्तियां पीछे लगे डिजिटल बोर्ड पर भी मौजूद है.
इस वीडियो क्लिप को ऐसे कैप्शनों के साथ फ़ेसबुक पर साझा किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “करण सांगवान ने भाजपा और अनएकेडमी को दिया जवाब”.
इन्हीं दावों के साथ कुछ वेरिफाईड ट्विटर हैंडल ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले करण सांगवान का यूट्यूब अकाउंट खंगाला, तो हमें 28 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला. वीडियो में करण सांगवान वही कविता पढ़ते नज़र आ रहे हैं, जो वायरल वीडियो में मौजूद है.
अंग्रेज़ी में लिखे टाइटल “Motivational Lines by Karan Sangwan sir” के साथ यूट्यूब पर क़रीब 35 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो के अंत में वे विद्यार्थियों से इस लाइव क्लास के बारें में अपनी प्रतिक्रिया देने की अपील करते हुए कहते हैं कि “आप लोग कमेंट करके यह बताएं कि आज की क्लास कैसी थी”. इसलिए हमने यह पता लगाने के लिए वास्तव में यह कविता किस क्लास के दौरान बोली गई थी, उसका पूरा वीडियो भी खोजा.
हमें करण सांगवान के उसी यूट्यूब अकाउंट से 28 जुलाई 2023 को लाइव किया गया वीडियो मिला, जो क़रीब 2 घंटे 52 मिनट लंबा था. इस वीडियो के क़रीब 2 घंटे 32 मिनट से उन्हीं दृश्यों को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में मौजूद है.
वीडियो के साथ मौजूद टाइटल के अनुसार करण सांगवान इस क्लास में हरियाणा सहायक जिला न्यायवादी (ADA) 2023 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे.
जांच में हमने यह भी पता करने की कोशिश की, जिस वीडियो के कारण यह विवाद फ़ैला वह किस तारीख को ली गई क्लास का है. इस दौरान हमें द क्विंट की वेबसाइट पर मौजूद करण सांगवान का इंटरव्यू मिला, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने विद्यार्थियों को नए क्रिमिनल बिल्स के बारें में पढ़ाने के दौरान ही यह बयान दिया था. हालांकि, 13 अगस्त को अन-एकेडमी की तरफ़ से कॉल आने के बाद उन्होंने वह वीडियो डिलीट कर दिया. इसके बाद उन्हें 17 अगस्त को अन-एकेडमी से हटाए जाने का मेल मिला.
ऊपर मिली जानकारियों के आधार पर जब हमने उनका यूट्यूब चैनल खंगाला तो हमने पाया कि उन्होंने 12 अगस्त को अपलोड किए गए वीडियो में नए क्रिमिनल बिल्स के बारें में चर्चा की है. हालांकि वीडियो में वह बयान मौजूद नहीं था, जिससे सारा विवाद फ़ैला.
इस पूरे विवाद को लेकर उन्होंने 19 अगस्त 2023 को अपने यूट्यूब अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए पूरी जानकारी दी. क़रीब 43 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने 35 मिनट के समय अंतराल पर वायरल वीडियो का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि "कुछ लोग मेरी पुरानी वीडियो शेयर करते हुए कह रहे हैं कि करण सांगवान ने भी जवाब दिया है, जबकि यह वीडियो पुराना है".
पाकिस्तानी 'पास्टर' महिला का विडियो भ्रामक सांप्रदायिक दावे से वायरल