HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

औरंगजेब को भाई बताते उद्धव ठाकरे का क्रॉप्ड वीडियो फिर हुआ वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि मूल वीडियो में उद्धव ठाकरे मुगल शासक औरगंजेब का नहीं बल्कि भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब का जिक्र कर रहे थे.

By -  Jagriti Trisha |

17 July 2025 6:05 PM IST

सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक क्रॉप्ड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह औरगंजेब को अपना भाई बताते नजर आ रहे हैं.

महाराष्ट्र में चल रहे हिंदी-मराठी भाषा विवाद के बीच यूजर दावा कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे के लिए बिहार-उत्तर प्रदेश के लोग दुश्मन हैं वहीं वह मुगल शासक औरंगजेब को अपना भाई बता रहे हैं.

बूम ने पाया कि उद्धव ठाकरे का यह वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो में वह भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब की बात कर रहे थे, मुगल शासक औरंगजेब की नहीं.

महाराष्ट्र सरकार के पहली से तीसरी कक्षा तक हिंदी सिखाए जाने के फैसले का शिवसेना यूबीटी और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) समेत कई दलों ने पुरजोर विरोध किया था. इसके चलते सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा. वहीं हिंदी-मराठी विवाद को लेकर मुंबई और ठाणे जैसे इलाकों में झड़प और मारपीट की घटनाएं सामने आईं जिसे लेकर मनसे और शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगे.

क्या है वायरल 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये बाला साहब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे हैं जो कह रहे हैं कि औरंगजेब इनका भाई था और बिहार यूपी के भाई दुश्मन.' (आर्काइव लिंक)

वायरल वीडियो में उद्धव ठाकरे कहते नजर आ रहे हैं, "..देश के लिए कुर्बानी दी है. अभी मैं अगर कहूं कि हां वह मेरा भाई था तो आप बोलेंगे कि लेकिन आपको नाम पता है क्या है? उसका नाम था औरंगजेब. होगा न मजहब से मुसलमान.. लेकिन उसने अपने देश के लिए कुर्बानी दी. भारत माता जिसको.. भारत माता की जय.. कहते हैं उसके लिए उसने अपनी जान तक दे दी. वो आपका भाई नहीं था?"

पड़ताल में क्या मिला

बूम इस वीडियो का फैक्ट चेक इससे पहले भी कर चुका है. असल में उद्धव ठाकरे औरंगजेब नाम के एक सेना के जवान का जिक्र कर रहे थे, जिनकी 2018 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.

वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

हमें उद्धव ठाकरे के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मूल वीडियो मिला, जिसे 19 फरवरी 2023 को लाइव किया गया था. तब उद्धव ठाकरे सहित कई नेता उत्तर भारतीय समाज के लोगों के साथ एक चर्चा सत्र में भाग लेने पहुंचे थे.

इस वीडियो के 32 मिनट 10 सेकंड पर उद्धव ठाकरे एक घटना का जिक्र करते हुए कहते हैं, "तीन-चार साल पहले की बात है. कश्मीर में एक अपना फौजी था. वह छुट्टी लेकर परिवार को मिलने घर जा रहा था. जब आतंकवादियों को पता चला तो बीच में उसको किडनैप किया गया और उसे बेरहमी से मार डाला. बाद में उसके शरीर के बिखरे हुए हिस्से कहीं मिले. वह अपना था या नहीं जिसने देश के लिए कुर्बानी दी है."

इसके बाद ठाकरे कहते हैं, "अभी मैं अगर कहूं कि हां वो मेरा भाई था तो आप बोलेंगे कि आपको नाम पता है क्या है? उसका नाम था औरंगजेब. होगा न मजहब से मुसलमान होगा, लेकिन उसने अपने देश के लिए कुर्बानी दी."

इससे साफ है कि उद्धव ठाकरे शहीद जवान औरंगजेब की चर्चा कर रहे थे, लेकिन उनके बयान को काट-छांट कर भ्रामक तरीके से मुगल शासक औरंगजेब से जोड़ दिया गया.

साल 2018 में हुई थी जवान औरंगजेब की हत्या 

जनसत्ता और एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 जून 2018 को राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब ईद मनाने के लिए अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान पुलवामा के कालंपोरा के पास आतंकियों ने उनका अपहरण कर हत्या कर दी थी. औरंगजेब का शव पुलवामा के गुस्सू इलाके में मिला था. मरणोपरांत उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित भी किया गया था.



Tags:

Related Stories