सऊदी अरब में उमराह करने गए भारतीय यात्रियों की एक बस 17 नवंबर 2025 को एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिससे 42 यात्रियों की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर एक 2 साल पुराना वीडियो इसी घटना का बताकर वायरल है.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो मार्च 2023 को सऊदी अरब के असीर प्रांत में हुई दुर्घटना का है. इसका हालिया बस दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'सऊदी अरब के मक्का में उमराह यात्रियों की बस डीजल टैंकर से टकराई, धमाके के बाद 42 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत, आग का गोला बनी बस.'
फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.
गौरतलब है कि मक्का से मदीना के लिए जा रही इस बस के एक डीजल टैंकर से टकराने से बड़ा धमाका हुआ और आग लग गई. बस में सवार कुल 46 यात्री सवार थे. बस में सवार अधिकांश यात्री हैदराबाद के रहने वाले थे.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया आउटलेट पर मार्च 2023 का यह वीडियो मिला.
सीएनएन इंडोनेशिया की रिपोर्ट के अनुसार 27 मार्च 2023 को सऊदी अरब के असीर प्रांत में अबहा शहर को जोड़ने वाली सड़क पर एक बड़ा हादसा हो गया था. उमराह करने वाले यात्रियों को ले जा रही एक बस ब्रेक फेल होने के कारण से एक पुल से टकरा कर पलट गई थी, जिससे उसमें आग भी लग गई थी. बस में बैठे 20 यात्रियों की मौत और 29 लोग घायल हो गए थे.
बीबीसी और अलजजीरा ने भी इस घटना को रिपोर्ट किया था. इंडोनेशियाई न्यूज आउटलेट Official iNews के यूट्यूब चैनल पर भी इसी जानकारी के साथ इस वीडियो को देखा जा सकता है.


