इजरायल के गृह मंत्रालय की बिल्डिंग पर हमले के दावे से तजाकिस्तान का वीडियो वायरल
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो तजाकिस्तान के खुजंद शहर का है जहां एक रेस्टोरेंट में 19 जून 2025 को आग लगने की घटना सामने आई थी.

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायल के गृह मंत्रालय की इमारत पर हमले के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक नदी के किनारे स्थित इमारत में भीषण आग की लपटें देखी जा सकती हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो तजाकिस्तान के खुजंद शहर का है. यहां यक्कासरॉय नाम के एक रेस्टोरेंट में बीते 19 जून 2025 को आग लगने का यह हादसा हुआ था.
इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन तक चले संघर्ष के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सीजफायर की घोषणा कर दी गई है. कुछ न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि संघर्ष के दौरान एक ईरानी मिसाइल हाइफा के सेल टॉवर के पास गिरी थी, जिसमें हाइफा डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट और इजरायली गृह मंत्रालय का कार्यालय स्थित है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
क्या है वायरल दावा?
न्यूज आउटलेट जी न्यूज ने अपनी एक वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल को इस्तेमाल करते हुए दावा किया कि ईरान ने इजरायली गृह मंत्रालय को उड़ा दिया. (आर्काइव लिंक)
हरियाणा पंजाब केसरी सहित कई सोशल मीडिया यूजर ने एक्स और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो को इसी दावे से साझा किया कि यह ईरान द्वारा इजरायल के गृह मंत्रालय पर किए गए हमले का वीडियो है. आर्काइव लिंक यहां, यहां, यहां और यहां देखें.
पड़ताल में हमें क्या मिला
रिवर्स इमेज सर्च और संबंधित कीवर्ड की मदद से हमें ParvizTV नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20 जून 2025 का शेयर किया गया वायरल वीडियो मिला. इसके ताजिक भाषा के कैप्शन में इस वीडियो को तजाकिस्तान के खुजंद शहर के "यक्कासरॉय" (Yakkasaroy) रेस्टोरेंट में लगी आग का बताया गया था.
1. वीडियो तजाकिस्तान का है
इस इंस्टाग्राम पोस्ट से हिंट लेकर हमने ताजिक भाषा में संबंधित कीवर्ड सर्च किए. इसके जरिए हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इससे जुड़े कई पोस्ट मिले, जिनमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल मौजूद थे. यहां, यहां और यहां देखें. इनमें भी विजुअल को खुजंद शहर के सीर दरिया नदी के किनारे स्थित यक्कासरॉय रेस्टोरेंट में 19 जून 2025 को लगी आग का बताया गया था.
एक यूट्यूब चैनल पर 19 जून 2025 को अपलोड किए गए व्लॉग में वही लोकेशन और घटना का विवरण देखा जा सकता है.
2. खुजंद शहर के एक रेस्टोरेंट में लगी थी आग
हमें कीवर्ड की मदद से इस संबंध में कुछ न्यूज रिपोर्ट भी मिलीं. एशिया-प्लस की एक खबर में बताया गया कि 19 जून की शाम को खुजंद में यक्कासरॉय रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई, जिसे पहले तेमुरमलिक के नाम से जाना जाता था.
अग्निशमन सेवा के एक कर्मचारी ने ऑफ-द-रिकॉर्ड बातचीत में एशिया-प्लस को बताया था कि बारबेक्यू ग्रिल के सुलगते कोयले के चलते यह आग लगी थी जिसे लकड़ी के पास फेंक दिया गया था.
3. गूगल मैप पर हुई लोकेशन की पुष्टि
गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू और रेस्टोरेंट की मौजूद तस्वीरों में वायरल वीडियो जैसा स्ट्रक्चर देखा जा सकता है.
हमने यह भी पाया कि गूगल मैप पर इजरायल के Ministry of Interior की उपलब्ध तस्वीरें वायरल वीडियो के विजुअल से मैच नहीं होती हैं.
निष्कर्ष
हमारे फैक्ट चेक में स्पष्ट है कि ईरान द्वारा इजरायली गृह मंत्रालय पर हमले के दावे से शेयर किया गया यह वीडियो तजाकिस्तान का है.