भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का दोनों ही देशों के दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. एशिया कप में 28 अगस्त यानी बीते कल भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हुआ जिसे भारत ने 5 विकेट से जीत लिया. मैच के बाद अक्सर जीतने वाले प्रशंसक आतिशबाज़ी और हांरने वाले देश के लोग गुस्सा और निराशा में टीवी सेट्स को तोड़ते दिखते हैं. कभी-कभी तो लोग खिलाडियों के घर के सामने नारेबाज़ी करने पहुँच जाते हैं.
कल के मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है जिसमें कुछ लोग टीवी सेट्स तोड़ते दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के हारने के बाद वहां के लोग टीवी तोड़ रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि तस्वीर भारत की 2017 की है जब पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
पीएम मोदी, रवीश कुमार और आमिर खान...बीते हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'पाकिस्तान में टीवी फोड़ने की खबरें आ रही हैं भारत से हारने के बाद'
फ़ेसबुक पर इसी दावे से यह तस्वीर काफ़ी वायरल है जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को ग़ौर से देखा तो पीछे 'धरनिधर पार्लर' एवं गुजराती में कुछ अस्पष्ट-सा लिखा दिखा.अंदेशा हुआ की तस्वीर भारत के गुजरात से हो सकती है.
बूम ने इसके बाद तस्वीर को रिवर्स इमेज से सर्च किया तो 18 जून 2017 का बॉम्बे टाइम्स का ट्वीट मिला. इसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद अहमदाबाद की सड़कों पर टूटे टीवी सेट.
आगे एबीपी न्यूज़ के आर्टिकल में भी यह तस्वीर मिली. आर्टिकल का शीर्षक 'तस्वीरों में: फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार पर फैन्स ने कैसी प्रतिक्रिया दी' था.
'द वायर' के 18 जून 2017 के एक आर्टिकल में भी इस तस्वीर को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारने पर भारत में दर्शकों की प्रतिक्रिया के रूप में अहमदाबाद की बताकर शामिल किया है.
आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भारत को 339 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 30.3 ओवर 158 पर ही ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान ने यह मैच 180 रनों से जीता था. इसके बाद देश भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने खिलाड़ियों के प्रति नाराज़गी जताते हुए जगह-जगह प्रदर्शन किया था.
हिसार में हुई हत्या का वीडियो बिहार के समस्तीपुर से जोड़कर वायरल