पीएम मोदी, रवीश कुमार और आमिर खान...बीते हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें
बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में पढ़िये बीते हफ़्ते फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल रहीं तस्वीरों और वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक
बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियोज़ फ़र्ज़ी और भ्रामक दावे के साथ वायरल हुए. इनमें पीएम मोदी के पुराने भाषण का वीडियो, एनडीटीवी से रवीश कुमार का इस्तीफ़ा, आरती में शामिल आमिर खान की तस्वीर, वर्दीधारी जवान की शहादत की ख़बर और इस्लाम धर्म का प्रमुख स्थल क़ाबा पर दूध चढ़ाने के दावे से वायरल वीडियो, शामिल हैं.
बूम ने इन तमाम वायरल पोस्ट्स में किये गए दावों को चेक किया और इनके पीछे की असल सच्चाई का पता लगाया.
1. सवर्णों को सबक सिखाने के दावे से पीएम मोदी का क्लिप किया हुआ वीडियो
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पीएम मोदी के आंबेडकर मेमोरियल लेक्चर का हिस्सा है जिसे काटछांट करके ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया है.
पीएम मोदी के पुराने भाषण का क्लिप्ड वीडियो ग़लत संदर्भ में हुआ वायरल
2. NDTV से रवीश कुमार के इस्तीफ़े के दावे से वायरल पोस्ट का सच
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल हो रहा दावा फ़र्ज़ी है, रवीश कुमार ने स्वयं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसका खंडन किया है.
क्या अडानी समूह के ऐलान के बाद रवीश कुमार ने एनडीटीवी से दिया इस्तीफ़ा?
3. 'लाल सिंह चड्ढा' के बहिष्कार के बाद हाथ में थाली लिए आरती करते आमिर खान?
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर साल 2017 की है जब आमिर खान वड़ोदरा में नवरात्रि कार्यक्रम में पहुंचे थे और आरती की थी.
'लाल सिंह चड्ढा' से जोड़कर वायरल हो रही आमिर खान की यह तस्वीर पुरानी है
4. बॉर्डर पर तैनात हंसमुख जवान के शहीद होने के दावे से वायरल वीडियो
बूम ने पाया वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स अलग अलग हैं. शहीद जवान भारतीय सेना के थे जबकि वर्दीधारी जवान बीएसएफ़ सुरक्षाकर्मी हैं.
वायरल वीडियो में दिख रहे वर्दीधारी जवान के शहादत की झूठी ख़बर वायरल
5. ईरानी युवक द्वारा काबा को शिवलिंग मानकर दूध चढ़ाने के दावे से शेयर किये गए वीडियो का सच
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. वीडियो में दिखने वाला शख्स सऊदी अरब का नागरिक है और उसने ज्वलनशील पदार्थ से ख़ुद को आग लगाने की कोशिश की थी, नाकि पवित्र क़ाबा को शिवलिंग मानकर दूध चढ़ाया था.
क़ाबा को शिवलिंग बताकर दूध चढ़ाने के फ़र्ज़ी दावे से वीडियो वायरल