HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के नाम से फ़र्जी बयान सोशल मीडिया पर वायरल

बूम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा फ़र्जी है.

By -  Runjay Kumar |

17 May 2022 10:26 AM IST

पिछले दिनों पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा (Tripura) में चले राजनैतिक घटनाक्रम के बीच राज्य के मुख्यमंत्री रहे बिप्लब देब (Biplab Deb) ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. जिसके बाद माणिक साहा (Manik Saha) को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया और उन्हें रविवार को सीएम पद की शपथ दिलाई गई.

इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब से जोड़कर एक बयान सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे बयान में दावा किया जा रहा है कि बिप्लब देब ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश बर्बाद हो रहा है.

राजस्थान में हुई सांप्रदायिक घटनाओं के बाद हुआ CM अशोक गहलोत का पुराना वीडियो वायरल

यह दावा फ़ेसबुक पर काफ़ी वायरल है.

बोल भारत नाम के फ़ेसबुक पेज ने गृहमंत्री अमित शाह और बिप्लब देब की साथ वाली तस्वीर को शेयर किया और लिखा 'त्रिपुरा मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया और बोले मोदी के नेतृत्व में देश बर्बाद हो रहा है'.


कौशलेंद्र प्रताप सिंह नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने भी इस दावे को अपने अकाउंट से शेयर किया है.

वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे दावे की जांच के लिए हमने अलग अलग कीवर्ड की मदद से बिप्लब देब के उस कथित बयान को ख़ोजना शुरू किया तो हमें इससे जुड़ी कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे का ज़िक्र हो. अमूमन जब कोई बड़े नेता ऊंचे ओहदों पर बैठे व्यक्ति के ख़िलाफ़ बयान देते हैं तो न्यूज़ वेबसाइट और अख़बार उसे प्रमुखता से जगह देते हैं.

इसके बाद हमने बिप्लब देब के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगालना शुरू किया तो हमें इस तरह का कोई बयान नहीं मिला. हालांकि उन्होंने इस्तीफ़ा देने के बाद किए गए ट्वीट में केंद्रीय नेतृत्व और त्रिपुरा के लोगों को धन्यवाद किया था.


वायरल हो रहे दावे की जांच के लिए हमने पूर्ववर्ती सरकार में बिप्लब देब के सहयोगी व वर्तमान में मंत्री रतन लाल नाथ से संपर्क किया तो उन्होंने ऐसे किसी भी बयान से साफ़ इनकार किया.

मंत्री रतन लाल नाथ ने कहा कि बिप्लब देब राज्य के काफ़ी लोकप्रिय नेता हैं और यह पूरी तरह से फ़र्जी बयान है. वे प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति काफ़ी निष्ठावान हैं. हमने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ़ से कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ.

पाकिस्तानी शादी का वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल

Tags:

Related Stories