बीते हफ़्ते कई तस्वीरें, वीडियोज़ और पोस्ट सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी और भ्रामक दावों के साथ वायरल हुए. बूम ने इन तमाम वायरल दावों को चेक किया और सच्चाई का पता लगाया.
बूम की साप्ताहिक 'हफ़्ते की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें' में इस सप्ताह पीएम मोदी की पुरानी का वीडियो जिसे मंगलुरु से जोड़कर शेयर किया गया, पेरिस में शुक्रवार की नमाज़ अदा करने के दावे से वायरल वीडियो, पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए ब्रह्मास्त्र फ़िल्म के कलाकारों द्वारा 5 करोड़ राहत राशि देने के दावे से वायरल बीबीसी हिंदी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट, उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल का मिड डे मील बताकर शेयर की गई तस्वीर और एक व्यक्ति की पीठ के नीचे शिवसेना नेता संजय राउत का टैटू दिखाती तस्वीर शामिल है.
1. कर्नाटक के मंगलुरु में पीएम मोदी की रैली बताकर शेयर किये गए वीडियो का सच
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के 2019 की कोलकाता रैली का है.
पीएम मोदी की कोलकाता रैली का पुराना वीडियो भाजपा नेताओं ने हालिया बताकर किया शेयर
2. पेरिस में मुसलमानों को शुक्रवार की नमाज़ अदा करते दिखाने के दावे से वायरल वीडियो
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पेरिस में शुक्रवार की नमाज़ का नहीं बल्कि रूस की राजधानी मॉस्को में ईद की नमाज़ अदा करते लोगों का दृश्य दिखाता है.
मॉस्को में ईद की नमाज़ अदा करते लोगों का वीडियो पेरिस के रूप में वायरल
3. पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों के लिए ब्रह्मास्त्र फ़िल्म के कलाकारों द्वारा 5 करोड़ देने का सच
बूम ने पाया कि वायरल बीबीसी हिंदी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है और ब्रह्मास्त्र फ़िल्म के कलाकारों द्वारा पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का दावा ग़लत है.
क्या 'ब्रह्मास्त्र' के एक्टर्स ने पाक बाढ़ पीड़ितों को दिए करोड़ों रुपये? फ़ैक्ट चेक
4. उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल का मिड डे मील बताकर शेयर की गई तस्वीर का सच
बूम ने पाया कि वायरल दावा ग़लत है. वायरल तस्वीर में मिड डे मील बताकर जो तस्वीर शेयर की गई है वह 'तिथि भोजन' और ऐड ऑन मील के तहत ग्राम प्रधान द्वारा उपलब्ध कराने वाली एक थाली है.
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल का मिड डे मील बताकर वायरल तस्वीर का सच
5. एक व्यक्ति की पीठ के नीचे शिवसेना नेता संजय राउत का टैटू दिखाती तस्वीर का सच
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में केवल उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे का टैटू है.
शिवसेना कार्यकर्ता के शरीर पर संजय राउत का एडिटेड टैटू वायरल