शिवसेना कार्यकर्ता के शरीर पर संजय राउत का एडिटेड टैटू वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि शिवसेना कार्यकर्ता ने अपने शरीर पर संजय राउत का टैटू नहीं बनवाया है.
सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पीठ पर उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत का टैटू बनवाया हुआ है. इस तस्वीर में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी नज़र आ रहे हैं और वे टैटू बनवाने वाले शख्स का अभिवादन कर रहे हैं.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है, शिवसेना कार्यकर्ता ने अपनी पीठ पर सिर्फ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का टैटू बनवाया है न कि उसके पीठ पर संजय राउत का भी टैटू मौजूद है.
पीएम मोदी की कोलकाता रैली का पुराना वीडियो भाजपा नेताओं ने हालिया बताकर किया शेयर
वायरल हो रही तस्वीर में एक शख्स के पीठ पर ऊपर की ओर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का टैटू बना हुआ है जबकि पीठ के निचले हिस्से में संजय राउत का टैटू बना हुआ है. तस्वीर में उद्धव ठाकरे भी दो अन्य व्यक्तियों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं.
वायरल तस्वीर के सहारे शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत पर तंज कसने की कोशिश की गई है.
एक फ़ेसबुक पेज ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "संजय जी कहा से कहा पहुँच गए".
वहीं कई अन्य फ़ेसबुक अकाउंट से भी इसी तरह के कैप्शन के साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया गया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें युवा सेना के कोर कमिटी मेंबर राहुल नारायण कनल के द्वारा रीट्वीट किया गया एक ट्वीट मिला. उन्होंने शिवसेना नेत्री कल्याणी गणेश वाघ द्वारा 29 अगस्त 2022 को किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट किया था.
इस ट्वीट में शामिल फ़ोटो वायरल फ़ोटो की तरह की ही थी, बस फ़ोटो में दिख रहे शख्स के शरीर पर सिर्फ़ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का टैटू ही गुदा हुआ था.
इसके बाद हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए उद्धव ठाकरे टैटू कीवर्ड का अंग्रेज़ी अनुवाद कर गूगल सर्च किया तो हमें टीवी 9 मराठी के यूट्यूब चैनल पर 28 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में उक्त व्यक्ति रामण्णा जमादार का इंटरव्यू शामिल था, जिसने अपने शरीर पर टैटू बनाया था.
रिपोर्ट में रामण्णा जमादार को सोलापुर का बताया गया था और साथ ही उनके शरीर पर बना टैटू भी दिखाया गया था. इस दौरान भी हमें उनके पीठ पर सिर्फ़ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का ही टैटू दिखा.
हमारी अभी तक की जांच से यह तो साफ़ हो चुका था कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. लेकिन हमने अपनी जांच को और पुख्ता करने के लिए सोलापुर के स्थानीय पत्रकार विजय कुमार की मदद से रामण्णा जमादार से संपर्क किया.
रामण्णा जमादार ने हमें इस दौरान दोनों नेताओं के टैटू वाली कई और फ़ोटोज भी भेजी. सभी फ़ोटो में उनके पीठ पर सिर्फ़ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का टैटू दिख रहा था.
इस दौरान उन्होंने बूम के साथ बातचीत में कहा कि मैंने अपने पीठ पर सिर्फ़ आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे का टैटू बनवाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे बीते 28 अगस्त को मुंबई स्थित मातो श्री गए थे और उन्होंने वहां उद्धव ठाकरे को ये टैटू दिखाए थे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वे एक शिवसैनिक हैं और वर्तमान में उनके पास सोलापुर के शेलगी के शाखा प्रमुख का दायित्व है.
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल का मिड डे मील बताकर वायरल तस्वीर का सच