पिछले हफ़्ते कई पुरानी व असंबंधित तस्वीरें, वीडियो और पोस्ट फ़र्ज़ी दावों (Fake News) के साथ वायरल हुए. सोशल मीडिया ने इन फ़र्ज़ी और भ्रामक दावे वाले वायरल पोस्ट्स (Viral) पर विश्वास करते हुए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर बड़ी संख्या में शेयर किया. बूम ने जब इन वायरल पोस्ट की जांच की तो ये दावे फ़र्ज़ी निकले.
बूम की साप्ताहिक रिपोर्ट 'हफ़्ते की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें' में इस हफ़्ते जो फ़ेक न्यूज़ शामिल हैं उनमें आज तक एंकर श्वेता सिंह के नाम से वायरल ट्वीट, गोबर खाने से बीमारी दूर भगाने का दावा करते करनाल डॉक्टर को मेडिकल बेड पर लेटे दिखाती तस्वीर, यूपी में 34 मुस्लिम परिवारों को हिन्दू धर्म में वापसी के दावे से वायरल तस्वीर, इटली की गायिका जूलिया मार्किन को बीच सड़क ब्रा बेचते दिखाने के दावे से शेयर की गई तस्वीर और मथुरा में कृष्ण भक्तों को बैरीकेटिंग तोड़ने के दावे से वायरल वीडियो, शामिल हैं.
1. आज तक एंकर श्वेता सिंह के नाम पर बने ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट का सच
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट जिस हैंडल से किया गया है, दरअसल वो आज तक एंकर श्वेता सिंह के नाम पर बनाया गया एक फ़र्ज़ी हैंडल है.
वायरल ट्वीट आज तक एंकर श्वेता सिंह के फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया है
2. 'दूसरों को गोबर खिलाने की सलाह देने वाला डॉक्टर पहुंचा हॉस्पिटल' के दावे से वायरल तस्वीर
हॉस्पिटल बेड पर लेटे व्यक्ति की वायरल तस्वीर पुरानी है. बूम ने डॉक्टर मित्तल से संपर्क किया तो उन्होंने वायरल दावे को ग़लत बताया और कहा कि वे हॉस्पिटल में भर्ती नहीं हैं.
गाय का गोबर खाने वाला हरियाणा का डॉक्टर अस्पताल में भर्ती? फ़ैक्ट-चेक
3. यूपी में 34 मुस्लिम परिवारों के हिन्दू धर्म में वापसी के दावे से वायरल तस्वीर
वायरल दावा फ़र्ज़ी है. वायरल तस्वीर 2016 की है जब उरी हमले के ख़िलाफ़ वृन्दावन में मुस्लिमों ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की थी.
यूपी में मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन के दावे से वायरल तस्वीर का सच क्या है?
4. इटैलियन गायिका जूलिया मार्किन को बीच सड़क ब्रा बेचने के दावे शेयर की गई तस्वीर का सच
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. तस्वीर में अभिनेत्री केटी होम्स को हार्पर्स बाज़ार मैगज़ीन के फीचर के लिए पोज़ देते हुए दिखाया गया है.
इटैलियन गायिका जूलिया मार्किन के नाम से वायरल ये तस्वीर असल में किसकी है?
5. मथुरा में कृष्ण भक्तों को बैरीकेटिंग तोड़ने के दावे से वायरल वीडियो
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुई विश्व हिंदू परिषद की एक रैली का है.
'मथुरा में कृष्ण भक्तों की भीड़' के दावे से वायरल वीडियो का सच क्या है