बांग्लादेश से बुर्काधारी युवक का वीडियो भारत में गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो बांग्लादेश के कॉक्स बाजार के टेकनाफ स्थित शालबागान चेकपोस्ट का है जहां 23 जुलाई 2025 को बुर्का पहने एक शख्स रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में घुस रहा था.

सोशल मीडिया पर बुर्का पहने एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि एक रोहिंग्या मुसलमान बुर्का पहने हिंदू के घर में चोरी के इरादे से घुसते वक्त पकड़ा गया.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो बांग्लादेश का है. मीडिया आउटलेट के मुताबिक घटना 23 जुलाई की है, कॉक्स बाजार के टेकनाफ स्थित शालबागान पुलिस चौकी के पास राशिद अहमद नाम के इस युवक को पकड़ा गया था जो बुर्का पहने रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में घुसने की कोशिश कर रहा था.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
एक्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल है. वीडियो में लोग युवक का बुर्का उतरवाते और पूछताछ करते नजर आ रहे हैं. भारतीय यूजर इसे सांप्रदायिक रंग देकर शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि 'एक रोहिंग्या मुसलमान को एक हिंदू के घर में चोरी करने के लिए घुसते हुए पकड़ा गया.' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
रिवर्स इमेज सर्च और संबंधित कीवर्ड की मदद से हमें कई बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट में इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.
kalbela, prothomalo और jugantor की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 23 जुलाई (2025) की रात टेकनाफ के हनीला स्थित शालबागान पुलिस चौकी के पास हुई. राशिद अहमद (27) नाम का एक युवक बुर्का पहनकर रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में घुसने की कोशिश कर रहा था. उसकी पहचान शिविर संख्या 26 के फरीद अहमद के बेटे के रूप में हुई थी.
मामले में हिंदू के घर चोरी वाला एंगल नहीं है
टेकनाफ मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी मुहम्मद गियासुद्दीन के prothomalo को दिए गए बयान के अनुसार, बुर्का पहने युवक पैदल चेकपॉइंट पार कर रहा था. उसकी हरकतें संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ की गई. ठीक से जवाब नहीं दे पाने की स्थिति में उसे हिरासत में ले लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह बुर्का पहनकर क्यों निकला था. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
Ajkerpatrika की एक रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी के हवाले से यह भी बताया गया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि हिरासत में लिया गया रोहिंग्या युवक भेष बदलकर डकैती, अपहरण और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा हो सकता है.
Teknaftoday नाम के न्यूज आउटलेट के फेसबुक पेज पर घटना से संबंधित एक पोस्ट में प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के हवाले से कहा गया कि स्थानीय लोगों के सामने पूछताछ के दौरान उसने खुद को एक विस्थापित रोहिंग्या नागरिक बताया.
बांग्लादेशी आउटलेट Rtv News के यूट्यूब चैनल पर भी घटना से संबंधित वीडियो रिपोर्ट देखी जा सकती है. हमने अपनी जांच में पाया कि किसी भी रिपोर्ट में युवक द्वारा किसी हिंदू के घर में चोरी करने की बात का कोई जिक्र नहीं किया गया था.




