निकोलस मादुरो का बैनर उतारकर प्रदर्शन करते लोगों का वीडियो पुराना है
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2024 का है. वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों का विरोध करते हुए लोगों ने निकोलस मादुरो के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

सोशल मीडिया पर वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ प्रदर्शन और उनके पोस्टर हटाए जाने के दावे से वीडियो वायरल है. इसे अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को घर से उठाए जाने की घटना के बाद शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा है कि वेनेजुएला में अमेरिका समर्थक विपक्ष निकोलस मादुरो के पोस्टर उतार रहा है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो का निकोलस मादुरो की अमेरिका द्वारा हाल ही में की गई गिरफ्तारी से संबंध नहीं है. वीडियो जुलाई 2024 में वेनेजुएला में निकोलस मादुरो के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का है.
अमेरिकी सेना ने 3 जनवरी 2026 की तड़के वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में गुप्त सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' के तहत मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिया था. न्यूयॉर्क में उन्हें अमेरिका की संघीय अदालत में पेश किया गया. कई देशों ने अमेरिका की इस कार्रवाई का समर्थन किया है तो कई ने कड़ा विरोध जताया है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "गिनती के अपाचे हेलीकॉप्टर, गिनती के सैनिक, और एक पूरे देश पर सीधा वार...प्रैक्टिकली देखा जाए तो आज अमेरिका ने इतिहास का सबसे बड़ा हाथ मारा है, फिलहाल वेनेजुएला में अमेरिकी समर्थक विपक्ष निकोलस मादुरो के पोस्टर उतार रहा है." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
जुलाई 2024 का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक्स पर 30 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो वेनेजुएला में निकोलस मादुरो के शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का बताया गया है.
संबंधित स्पेनी भाषा के कीवर्ड से सर्च करने पर हमें वेनेजुएला की राजनैतिक पार्टी Popular Will ( Voluntad Popular) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 जुलाई 2024 को शेयर किया गया वीडियो मिला. जिसे स्पेनी भाषा में लिखे कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है, "वेनेज़ुएला के लोग उस शासन के मजाक और ढकोसले से पूरी तरह तंग आ चुके हैं, जो जनता की इच्छा का सम्मान नहीं करता. लोग अपना विरोध इस तरह दर्ज करा रहे हैं."
राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के खिलाफ लोगों ने किया था विरोध
अपनी जांच में हमें वेनेजुएला के मीडिया आउटलेट Monitormos के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया वीडियो भी मिला. जिसमें बताया गया है कि 28 जुलाई 2024 को धोखाधड़ी के विरोध में अरागुआ बेस पर मादुरो का पोस्टर फाड़ दिया गया. अरागुआ बेस वेनेजुएला के अरागुआ प्रांत में माराके शहर के पास स्थित है.
न्यूज एजेंसी रायटर्स की 31 जुलाई 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक वेनेजुएला में 28 जुलाई 2024 को सम्पन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद ने निकोलस मादुरो को विजेता घोषित किया था. मादुरो तीसरी बार राष्ट्रपति बने. वहीं विपक्षी दलों ने निकोलस मादुरो पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. विपक्ष का कहना था कि उनके उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज ने ज्यादा वोट हासिल किए थे और वह असली विजेता हैं. इसके बाद वेनेजुएला में कई स्थानों पर विपक्षी दलों और आमजन ने विरोध प्रदर्शन किया था.




