Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • सैनिकों के हेलिकॉप्टर से बिल्डिंग...
फैक्ट चेक

सैनिकों के हेलिकॉप्टर से बिल्डिंग में जाने का यह वीडियो मादुरो को पकड़ने का नहीं है

बूम ने पाया कि यह वीडियो जून 2025 में हुए अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के अवसर का है. अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने शक्ति प्रदर्शन किया था.

By -  Rohit Kumar
Published -  6 Jan 2026 4:23 PM IST
  • Listen to this Article
    US Army entering building from helicopter to capturing Maduro

    एक बड़े सैन्य हेलिकॉप्टर से उतरकर सैनिकों के एक बिल्डिंग में प्रवेश करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर ले जाने का बताकर शेयर किया जा रहा है.

    बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो 10 जून 2025 का अमेरिकी सेना की 250 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुए शक्ति प्रदर्शन का है. यूएस आर्मी की स्पेशल ऑपरेशंस कमांड और XVIII एयरबोर्न कॉर्प्स ने नॉर्थ कैरोलाइना के फोर्ट ब्रैग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने यह प्रदर्शन किया था.

    गौरतलब है कि 3 जनवरी 2026 को नार्को-टेररिज्म और ड्रग ट्रैफिकिंग आदि के आरोपों में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेकर अमेरिका ले जाया गया. इसी संदर्भ में यह पुराना वीडियो वायरल है.

    सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

    फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘वेनेजुएला ने USA कंपनियों को मनमाने तरीके से तेल देने से मना कर दिया तो अमेरिका ने सेना भेजकर राष्ट्रपति को ही अरेस्ट कर लिया.’ एक्स पर भी कई यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है.

    पड़ताल में क्या मिला?

    बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें Fox News के एक्स हैंडल पर 11 जून 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. कैप्शन में इसे उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग का और अमेरिकी स्पेशल फोर्स के वर्षगांठ के अवसर के दौरान का बताया गया.

    इस वीडियो को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की डिप्टी डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशंस Margo Martin ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था.

    U.S. SPECIAL FORCES! 🇺🇸🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/iBfazEHhEM

    — Margo Martin (@MargoMartin47) June 10, 2025


    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के अवसर पर 10 जून 2025 को यूएस आर्मी की स्पेशल ऑपरेशंस कमांड और XVIII एयरबोर्न कॉर्प्स ने नॉर्थ कैरोलाइना के फोर्ट ब्रैग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने शक्ति प्रदर्शन किया था. इस शक्ति प्रदर्शन को देखने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मंच पर खड़े होकर भाषण दिया था. कई मीडिया आउटलेट (सीएनएन, पीबीएस न्यूज और एसोसिएटेड प्रेस) ने इसे रिपोर्ट किया था.

    यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के आधिकारिक मिलिटरी मीडिया प्लेटफॉर्म DVIDS ने इसकी एक वीडियो क्लिप जारी की थी. इसमें इस वायरल वीडियो वाले विजुअल के साथ डोनाल्ड ट्रंप को भी देखा जा सकता है.


    यह भी पढ़ें -भारत का अमेरिका के साथ व्यापार घटाने के फैसले का दावा करते रजत शर्मा का वीडियो डीपफेक है
    यह भी पढ़ें -RSS कार्यकर्ता का सिर काटने के सांप्रदायिक दावे से वायरल हुआ पुराना और एडिटेड वीडियो

    Tags

    United StatesArmyUnrelated Videos
    Read Full Article
    Claim :   सैन्य हेलिकॉप्टर से उतरकर सैनिकों के बिल्डिंग में प्रवेश करने का यह वीडियो अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को पकड़कर ले जाने का है.
    Claimed By :  Facebook and X Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!