सैनिकों के हेलिकॉप्टर से बिल्डिंग में जाने का यह वीडियो मादुरो को पकड़ने का नहीं है
बूम ने पाया कि यह वीडियो जून 2025 में हुए अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के अवसर का है. अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने शक्ति प्रदर्शन किया था.

एक बड़े सैन्य हेलिकॉप्टर से उतरकर सैनिकों के एक बिल्डिंग में प्रवेश करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर ले जाने का बताकर शेयर किया जा रहा है.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो 10 जून 2025 का अमेरिकी सेना की 250 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुए शक्ति प्रदर्शन का है. यूएस आर्मी की स्पेशल ऑपरेशंस कमांड और XVIII एयरबोर्न कॉर्प्स ने नॉर्थ कैरोलाइना के फोर्ट ब्रैग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने यह प्रदर्शन किया था.
गौरतलब है कि 3 जनवरी 2026 को नार्को-टेररिज्म और ड्रग ट्रैफिकिंग आदि के आरोपों में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेकर अमेरिका ले जाया गया. इसी संदर्भ में यह पुराना वीडियो वायरल है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘वेनेजुएला ने USA कंपनियों को मनमाने तरीके से तेल देने से मना कर दिया तो अमेरिका ने सेना भेजकर राष्ट्रपति को ही अरेस्ट कर लिया.’ एक्स पर भी कई यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है.
पड़ताल में क्या मिला?
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें Fox News के एक्स हैंडल पर 11 जून 2025 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. कैप्शन में इसे उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग का और अमेरिकी स्पेशल फोर्स के वर्षगांठ के अवसर के दौरान का बताया गया.
इस वीडियो को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की डिप्टी डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशंस Margo Martin ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था.
U.S. SPECIAL FORCES! 🇺🇸🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/iBfazEHhEM
— Margo Martin (@MargoMartin47) June 10, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के अवसर पर 10 जून 2025 को यूएस आर्मी की स्पेशल ऑपरेशंस कमांड और XVIII एयरबोर्न कॉर्प्स ने नॉर्थ कैरोलाइना के फोर्ट ब्रैग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने शक्ति प्रदर्शन किया था. इस शक्ति प्रदर्शन को देखने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मंच पर खड़े होकर भाषण दिया था. कई मीडिया आउटलेट (सीएनएन, पीबीएस न्यूज और एसोसिएटेड प्रेस) ने इसे रिपोर्ट किया था.
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के आधिकारिक मिलिटरी मीडिया प्लेटफॉर्म DVIDS ने इसकी एक वीडियो क्लिप जारी की थी. इसमें इस वायरल वीडियो वाले विजुअल के साथ डोनाल्ड ट्रंप को भी देखा जा सकता है.




