फैक्ट चेक

समुदाय विशेष में चाचा-भतीजी की शादी के दावे से वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, इसे अंकिता करोटिया नाम की वीडियो क्रिएटर ने मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया है.

By -  Shivam Bhardwaj |

10 March 2025 4:10 PM IST

Fact Check : Viral video of Uncle-Daughter marriage in Muslims

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम महिला ने अपने चाचा से शादी कर ली है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, इसे अंकिता करोटिया नाम की वीडियो क्रिएटर ने मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया है.

वायरल वीडियो में बुर्का पहने हुए एक युवती को देखा जा सकता है. युवती अपना नाम शहनाज बता रही है और साथ में मौजूद युवक अपना नाम इमरान बता रहा है. ये दोनों अपने आप को चाचा-भतीजी बता रहे हैं और घोषणा कर रहे हैं कि उन्होंने प्रेम हो जाने के बाद शादी कर ली है. 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'इसे कहते है मौज का हब (मौजहब), 'बेटी की बेटी, बीबी की बीबी भी..'



आर्काइव लिंक

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

बूम को व्हाट्सएप टिपलाइन (7700906588) पर भी यह वीडियो प्राप्त हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की सत्यता की जांच के लिए वीडियो बूम को भेजा है.


फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें अंकिता करोटिया नाम की वीडियो क्रिएटर का फेसबुक पेज मिला. इस पेज पर हमें 23 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला. 

Full View

फेसबुक पेज से हम वीडियो क्रिएटर अंकिता करोटिया के यूट्यूब चैनल पर पहुंचे. यूट्यूब पर भी यह वीडियो 23 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया था.

क्रिएटर ने वीडियो के साथ एक डिस्क्लेमर भी दिया है, इसमें लिखा है, ''यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. वीडियो का जाति, रंग, वंश, राष्ट्रीय मूल, जातीय समूह की पहचान, उम्र, धर्म, वैवाहिक या माता-पिता की स्थिति, शारीरिक या मानसिक विकलांगता, लिंग, लिंग पहचान या अभिव्यक्ति के आधार पर अपमान या बदनाम करने का कोई इरादा नहीं है."




यूट्यूब चैनल को स्कैन करने पर हमें ज्ञात हुआ कि वीडियो क्रिएटर ने पहले भी इस तरह के समाज में वर्जित, अमान्य वैवाहिक संबंधों पर आधारित वीडियो बनाए हैं. बूम ने इसी तरह के एक वीडियो पर पहले भी फैक्ट चेक किया है. 

Tags:

Related Stories