बाप-बेटी की शादी के दावे से स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल
मूल वीडियो के डिस्क्लेमर के मुताबिक इसे मनोरंजन के उद्देश्य से शूट किया गया था.
सोशल मीडिया पर 50 साल के पिता के साथ 24 साल की बेटी की शादी के दावे से एक स्क्रिप्टेड वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में अधेड़ उम्र के शख्स के साथ लाल साड़ी में सिंदूर और मंगलसूत्र पहने एक युवती नजर आ रही है. वीडियो के पीछे से कुछ लोग सवाल कर रहे हैं. लड़की सवालों के जवाब में कहती है, "ये मेरे पापा हैं. हमने दुनिया को दिखा दिया कि हम शादी करके खुश हैं. कोई हमारे रिश्ते का सपोर्ट नहीं कर रहा था. लेकिन हमने शादी कर ली और अब कोई सपोर्ट करे या न करें, हमें फर्क नहीं पड़ता."
वीडियो में कथित तौर पर लड़की का पिता कहा जाने वाला शख्स शर्म आने के सवाल पर कहता है, "किस जमाने में जी रहे हो? काहे की शर्म?" वीडियो बनाने के उद्देश्य पर वे कहते हैं, "हमारे खिलाफ पीछे बातें बनाने वालों के खिलाफ थप्पड़ है ये. उनको भी पता चला चाहिए." वीडियो में युवती की उम्र 24 और पिता की उम्र 50 साल बताई गई है.
दरअसल यह मामला तब शुरू हुआ जब समाजवादी पार्टी से जुड़े जयसिंह यादव ने इस वीडियो को शेयर कर दावा किया कि एक बेटी ने अपने बाप से शादी कर ली.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
वीडियो के वायरल होने के बाद जनसत्ता, जी न्यूज, न्यूज 18, डेक्कन हेराल्ड, कलिंगा टीवी, न्यूज 9, टाइम्स नाउ, इंडिया.कॉम जैसे तमाम मीडिया आउटलेट्स ने बिना पड़ताल के इसमें किए जा रहे दावे के साथ खबरें चलाईं. जनसत्ता के यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो के साथ यही दावा किया गया.
हालांकि ज्यादातर आउटलेट्स ने वीडियो के वास्तविक होने की पुष्टि नहीं की थी. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में इसे 4 साल पुराना वीडियो बताया गया.
एक्स पर एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने वीडियो के साथ लिखा, 'अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि अंधभक्तों की बहन ने अपने पिता से शादी कर ली. एक बेटी ने अपने बाप से शादी कर ली और बाप ने अपनी बेटी से शादी कर ली...'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
पड़ताल के दौरान हमें अंकिता करोटिया नाम के फेसबुक पेज पर 2 नवंबर 2024 को शेयर किया गया वीडियो का लंबा वर्जन मिला. फेसबुक पर अंकिता करोटिया ने खुद को डिजिटल क्रिएटर और एक्टर बताया था. हमें 7 मिनट 44 सेकंड के इस मूल वीडियो में 47 सेकंड पर एक डिस्क्लेमर दिखा.
इस डिस्क्लेमर में क्रिएटर अंकिता करोटिया के हवाले से स्पष्ट तौर पर यह लिखा था कि वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. इसमें आगे लिखा था, "वीडियो का जाति, रंग, वंश, राष्ट्रीय मूल, जातीय समूह की पहचान, उम्र, धर्म, वैवाहिक या माता-पिता की स्थिति, शारीरिक या मानसिक विकलांगता, लिंग, लिंग पहचान या अभिव्यक्ति के आधार पर अपमान या बदनाम करने का कोई इरादा नहीं है."
इस मूल वीडियो में 2 मिनट 36 सेकंड युवती यह भी बताती है कि "ये मेरे पापा यानी ससुर जी हैं." हमें अंकिता करोटिया के यूट्यूब चैनल 'रॉयल टाइगर' पर भी यह वीडियो मिला.
हमें इस यूट्यूब चैनल पर सेम फॉर्मेट के साथ इन्हीं एक्टर्स का एक अन्य वीडियो भी मिला, जिसमें उन्होंने पिता-बेटी का किरदार प्ले किया था. इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो वास्तविक नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है.
वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने क्रिएटर अंकिता करोटिया से भी संपर्क किया. जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा.
बूम पहले भी इस तरह के पिता-बेटी और दादा-पोती की शादी के दावे वाले स्क्रिप्टेड वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है. रिपोर्ट यहां और यहां पढ़ी जा सकती है.