HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: बिहार में कोसी नदी पर बन रहे पुल के गिरने का वीडियो पुराना है

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 22 मार्च 2024 को बिहार में कोसी नदी पर बन रहे पुल के स्लैब के गिरने की घटना का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

28 July 2025 4:07 PM IST

बिहार में सुपौल-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर 1,200 करोड़ रुपये की लागते से बन रहे पुल के गिरने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक निर्माणाधीन पुल के मलबे को देखा जा सकता है. एक शख्स वीडियो बनाते हुए दावा कर रहा है कि पुल के मलबे में कई लोग दबे हैं.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 22 मार्च 2024 को बिहार में सुपौल-मधुबनी जिलों के बीच कोसी नदी पर बन रहे पुल के स्लैब के गिरने की घटना का है. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी वहीं कुछ घायल हुए थे.

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हाल ही में पुल ढहने के 2 मामले सामने आए है. जून महीने में बिहार के सहरसा में ओवरलोड ट्रैक्टर के कारण 20 से 25 साल पुराना पुल ध्वस्त हो गया था. वहीं जुलाई में लगातार बारिश के चलते गयाजी में पलकिया शेरपुर और फतेहपुर को जोड़ने वाली सड़क के बीच बना एक पुल बह गया.

क्या है वायरल दावा :


बिहार में निर्माणाधीन पुल के गिरने के दावे से एक वीडियो वायरल है. फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'बिहार में गिरा एक और पुल, बिहार में सुपौल-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर 1,200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया...' आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 


मार्च 2024 की घटना का वीडियो

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें जी बिहार झारखंड पर के यूट्यूब चैनल पर 22 मार्च 2024 को प्रसारित वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो से संबंधित पुल के गिरने की घटना का कवरेज है. रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के सुपौल में 22 मार्च 2024 को कोसी नदी पर बने पुल का स्लैब गिर गया था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी. 

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें कई 22 मार्च 2024 को पुल गिरने की इस घटना से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. 

निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने की घटना 

बीबीसी की 23 मार्च 2024 की ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, 22 मार्च 2024 को सुबह सात बजे के करीब बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिर गया था. यह पुल सुपौल जिले के बकौर से मधुबनी के भेजा के बीच बन रहा है. इस पुल की लंबाई 10 किमी से ज्यादा है. केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत इस पुल का निर्माण किया जा रहा था. इस घटना में 10 मजदूर घायल हुए थे.

पुल गिरने की घटना के इस वीडियो को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी. 

कोसी नदी पर बन रहे इस पुल का निर्माण कार्य अभी भी जारी है. पहुंच पथ के साथ इसके निर्माण कार्य के दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. 

इसके अलावा, हमें हाल ही में बिहार में कोसी नदी पर बन रहे पुल के गिरने से संबंधित कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. 




Tags:

Related Stories