बिहार में पुल गिरने के दावे से वायरल वीडियो AI जनरेटेड है
एआई डिटेक्शन टूल ने इसकी पुष्टि की कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है, इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह बिहार में पुल गिरने की घटना का वीडियो है. बूम ने जांच की तो पाया कि यह एक एआई जनरेटेड वीडियो है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ओवरब्रिज अचानक भरभराकर गिर जाता है और नीचे सड़क पर चल रही कई गाड़ियां उसकी चपेट में आ जाती हैं. पुल गिरने की वजह से वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागते भी देखे जा सकते हैं.
वायरल दावा क्या है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर इस एआई वीडियो को वास्तविक मानकर शेयर करते हुए बिहार सरकार और भ्रष्टाचार पर निशाना साध रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने इसके साथ लिखा, 'डबल इंजन की सरकार बिहार में पुलों का गिरना लगातार जारी है ऐसा लग रहा है बिहार में इन दिनों पुल-पुलिया गिरने का मौसम चल रहा है...' (आर्काइव लिंक)
एक्स पर भी एक यूजर ने इसी दावे के साथ लिखा, 'राज्य में बुधवार को एक ही दिन में 5 पुल गिर गए, प्रतिदिन बिहार से ऐसी खबरें आ रही है. इसी कड़ी में बुधवार को तो हद हो गई जब राज्य के दो जिलों सीवान और छपरा में एक ही दिन में पांच पुल ध्वस्त हो गए. क्या यह सरकार का भ्रष्टाचार नहीं है..' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला
वीडियो को देखने पर हमें इसमें कुछ विसंगतियां नजर आईं जैसे खंभे के नीचे पहले दो लोग नजर आते हैं लेकिन पुल गिरने के बाद भागने के क्रम में वो एक में मिल जाते हैं. इसके अलावा इसमें लोगों की चाल-ढाल और बनावट भी वास्तविक नहीं है.
रिवर्स इमेज सर्च और संबंधित कीवर्ड की मदद से हमें फेसबुक पर 14-15 जुलाई के ऐसे कई पोस्ट मिले, जिनके कैप्शन में इसके साथ 'Made with AI' लिखा गया था. यहां और यहां देखें.
एआई डिटेक्शन टूल ने की पुष्टि
हमने वायरल वीडियो क्लिप को एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation पर चेक किया. इस टूल के मुताबिक इसके एआई से बने होने की संभावना 99.9 प्रतिशत थी.
बिहार में कहां-कहां टूटे हैं पुल
26 जून 2025 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के सहरसा में ओवरलोड ट्रैक्टर के कारण एक पुल ध्वस्त हो गया था. वहीं 16 जुलाई की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बिहार में मानसून आने के बाद गया जिले में पलकिया शेरपुर और फतेहपुर को जोड़ने वाली सड़क के बीच बना एक पुल बह गया.
हमने छपरा और सीवान में किसी पुल के गिरने की पुष्टि के लिए दैनिक भास्कर, छपरा के ब्यूरो चीफ अमन कुमार सिंह से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में यहां ऐसी कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. करीब एक साल पहले पांच पुल टूटे थे, फिलहाल मकेर क्षेत्र में एक छोटी पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है.
इसके अलावा सीवान के एसपी मनोज तिवारी ने भी बूम से बातचीत में वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि फिलहाल दोनों जिलों में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.


