सोशल मीडिया पर सबको 3 महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज देने की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में पीएम मोदी घोषणा कर रहे हैं, "25 नवंबर याद रखिए, इंटरनेट का डेटा इतना सस्ता कर दिया है कि सबको तीन महीने का रिचार्ज फ्री मिलेगा."
आगे वीडियो में एक न्यूज एंकर फ्री रिचार्ज को क्लेम करने का तरीका बता रही है. एंकर द्वारा दावा किया जा रहा है कि यूजर को वीडियो को शेयर, लाइक और वीडियो पर सेल्यूलर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का नाम कमेंट करना होगा. इसके बाद बताए गए वेब एड्रेस पर जाकर रिचार्ज की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
बूम ने जांच में पाया कि 3 महीने के फ्री रिचार्ज की घोषणा करते पीएम मोदी का वीडियो असली नहीं है, एआई डिटेक्टर टूल्स ने इसके एआई जनरेटेड होने की पुष्टि की है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "25 नवंबर से पहले फ्री रिचार्ज का वायरल क्लेम लोगों के बीच चर्चा में है." आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
मूल वीडियो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान का
वायरल वीडियो में पीएम मोदी के विजुअल वाले कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब चैनल से लाइव किया गया वीडियो मिला. भाषण देते पीएम मोदी का वीडियो बिहार चुनाव प्रचार के दौरान मुजफ्फरपुर में 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित पीएम मोदी की जनसभा का है. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहीं भी तीन महीने के फ्री रिचार्ज की घोषणा नहीं की है.
एआई के जरिए छेड़छाड़ किए जाने की संभावना
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के होठों की गति और शारीरिक हाव-भाव आवाज के साथ मैच नहीं कर रहे हैं. आवाज को सुनने पर यह उनकी वास्तविक आवाज प्रतीत नहीं हो रही है. मोदी के मुजफ्फरपुर में भाषण के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए वॉइस क्लोन को अलग से जोड़े जाने की संभावना प्रतीत हो रही है.
एआई डिटेक्टर टूल्स ने की पुष्टि
हमने वायरल वीडियो और इसके ऑडियो को Deepfake -O-Meter पर चेक किया. टूल के मॉड्यूल AASIST (2021), LFCC-LCNN (2021), RawNet3 (2023) ने ने ऑडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है. इसके मॉड्यूल AVSRDD (2025), WAV2LIP-STA (2022) ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.
हमने वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर भी चेक किया. इसने भी वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.9% बताई है.


