सोशल मीडिया पर रेसलर 'द ग्रेट खली' उर्फ दलीप सिंह राणा को लेकर एक सांप्रदायिक पोस्ट वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ज्यादा आम खाने से खली को फूड प्वाइजनिंग हुई, क्योंकि आम केमिकल में पकाए गए थे.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि खली के बीमार होने का दावा गलत है. बूम को खली के मैनेजर अनिल राणा ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती वाली न्यूज गलत है.
बता दें कि बीते दिनों यूपी सरकार के कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली दुकानों के मालिकों के नाम लिखने के आदेश पर काफी बवाल हुआ था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में जारी प्रशासनिक आदेश पर अंतरिम रोक लगाई थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'द ग्रेट खली ने मानवता दिखाते हुए सड़क पर जमाती की दुकान से आम खाये, अब फूड पॉइजनिंग से बीमार है, क्योंकि केमिकल से आम पकाए थे.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
हमने वायरल दावे की जांच के लिए इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें खली के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
वायरल तस्वीर में न्यूज वेबसाइट 'टाइम्स नाउ नवभारत' के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए हमने न्यूज वेबसाइट की भी पड़ताल की, लेकिन हमें वहां भी इस हेडिंग से कोई खबर नहीं मिली.
इसके अलावा हमें वायरल तस्वीर में टाइम्स नाउ नवभारत के स्क्रीनशॉट के फर्जी होने का संदेह हुआ. इसकी हेडिंग में कई भाषाई गलतियां हैं. साथ ही इसमें टाइम्स नाउ नवभारत के लोगो का कलर कॉम्बिनेशन भी गलत है.
वायरल दावे की पुष्टि के लिए बूम ने खली के मैनेजर अनिल राणा से बात की तो उन्होंने वायरल दावे का पूरी तरह खंडन कर दिया. उन्होंने बूम से कहा, 'खली पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और आम खाने से बीमार होने की खबर झूठी है.'
उन्होंने आगे कहा, 'वह 11 जुलाई को हिमाचल प्रदेश से लौटते वक्त हरियाणा के यमुनानगर में सड़क किनारे बिक रहे आम के ठेलों के पास रुके थे और आम बेचने वाले से बातचीत की थी. वायरल तस्वीर वही की है.'
इसके अलावा हमने वायरल दावे की जांच के लिए खली के इंस्टाग्राम अकाउंट की भी पड़ताल की तो वहां हमें एक वीडियो मिला, जिसमें खली एक आम विक्रेता से बात करते नजर आ रहे हैं. खली के मैनेजर ने बूम से बताया कि यह उसी दिन का वीडियो है.