HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद यमुना आरती शुरू होने का दावा गलत

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दिल्ली के वासुदेव घाट पर मार्च 2024 से सप्ताह के 2 दिन नियमित आरती हो रही है. यमुना आरती का भाजपा की जीत से कोई संबंध नहीं है.

By -  Shivam Bhardwaj |

17 Feb 2025 8:54 PM IST

दिल्ली में यमुना आरती शुरू होने के दावे से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद यमुना घाट पर आरती की शुरुआत हुई है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली के वासुदेव घाट का है. घाट के सौंदर्यीकरण के बाद 12 मार्च 2024 से सप्ताह में 2 दिन नियमित आरती हो रही है. इसका दिल्ली में भाजपा की जीत से कोई संबंध नहीं है.

दिल्ली में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 2013 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को हराकर बहुमत से जीत हासिल की है. भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली में वापसी की है. 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'दिल्ली एक बार फिर से इंद्रप्रस्थ की ओर अग्रसर है. एक सप्ताह भी नहीं हुआ केजरीवाल से मुक्ति मिले और आज दिल्ली के घाट पर यमुना आरती शुरू हो गई.'

Full View

आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो काफी वायरल है. एक्स यूजर ने वायरल वीडियो के साथ लिखा है, 'दिल्ली वाले देखो आपके एक वोट का कमाल, दिल्ली में बीजेपी सरकार आते ही कश्मीरी गेट स्थित यमुना घाट पर मां यमुना जी की आरती शुरु हो गई है, ये प्रधानमंत्री मोदीजी का ही संकल्प है, जिसे वो यमुना रिवरफ्रंट के रूप में पूर्ण करेंगे, जय मां यमुना जी.'

आर्काइव लिंक

  एनडीटीवी इंडिया और एबीपी न्यूज ने भी यमुना घाट पर आरती शुरू होने के दावे के साथ वीडियो शेयर किया है. 

फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की जांच के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च किया. इस दौरान हमें दिल्ली में यमुना आरती से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. 

दैनिक जागरण की रिपोर्ट से हमें ज्ञात हुआ कि दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास डीडीए द्वारा विकसित वासुदेव घाट पर 12 मार्च 2024 से नियमित आरती की शुरुआत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, 'वासुदेव घाट कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास स्थित है. जिसे दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है. 12 मार्च 2024 को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस घाट का उदघाटन किया था, तभी से यहां पर यमुना की आरती हो रही है.'

न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार, वासुदेव घाट पर प्रत्येक मंगलवार और रविवार को शाम 6 बजे यमुना आरती होती है. हरिद्वार और वाराणसी में गंगा आरती की तर्ज पर दिल्ली के वासुदेव घाट पर सप्ताह के 2 दिन यमुना आरती होती है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 'वासुदेव घाट दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित शहर का पहला घाट है. यहां 2,000 से अधिक पेड़ हैं. 145 मीटर लंबे इस घाट में तीन प्रवेश द्वार हैं. घाट पर मां यमुना की मूर्ति की स्थापित की गई है. वासुदेव घाट पर आरती के आयोजन एवं रख-रखाव का कार्य एक पंजीकृत सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है.'

इस संबंध में हमें एक्स पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का ट्वीट भी मिला.

वायरल वीडियो इसी वासुदेव घाट का है या नहीं, इस तथ्य का पता लगाने के लिए हमने गूगल मैप पर Vasudev Ghat, Delhi की-वर्ड्स से सर्च किया. गूगल मैप पर हमें वासुदेव घाट के बहुत सारे इमेज और वीडियो मिले. 



गूगल मैप पर हमें एक यूजर द्वारा रिकॉर्ड किया गया वासुदेव घाट का वीडियो क्लिप मिला. इस क्लिप में वासुदेव घाट का आरती स्थल देखा जा सकता है. वायरल वीडियो और गूगल मैप पर अपलोड वीडियो को देखने से यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो वासुदेव घाट का ही है. 

2015 में भी हुई थी यमुना आरती 

इसके अलावा, दिल्ली में 13 नवंबर 2015 को गीता घाट पर सामूहिक रूप से यमुना आरती की गई थी. इस आरती में दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मंत्री, विधायक और आमजन शामिल हुए थे. बनारस से पंडितों के समूह को बुलाकर यमुना आरती कराई गई थी.

इस यमुना आरती के दृश्य 13 नवंबर 2015 को प्रसारित इंडिया टीवी की वीडियो रिपोर्ट में देखे जा सकते हैं.


Full View


Tags:

Related Stories