HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

थाईलैंड एयरलाइन की फ्लाइट में मारपीट का पुराना वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 का है, जब फ्लाइट के टेक-ऑफ करने से पहले एक यात्री द्वारा सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं करने पर अन्य यात्रियों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी.

By - Rohit Kumar | 22 Oct 2024 6:21 PM IST

थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट में यात्रियों के बीच हुई हाथापाई का पुराना वीडियो में सोशल मीडिया पर इस सांप्रदायिक दावे से वायरल है कि मुस्लिमों ने हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट की है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 में बैंकॉक से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में हुई एक घटना का है. फ्लाइट टेक-ऑफ करने से पहले एक यात्री क्रू मेंबर द्वारा बताए जा रहे सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं कर रहा था, इस पर कुछ अन्य यात्रियों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी. 

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हवाई जहाज में हुई मारपीट का दृश्य. पीटने वाले सभी गिरफ्तार. घटनाक्रम मुंबई जा रही फ्लाइट की बताई जा रही है. पीटने वाले सभी मुस्लिम समुदाय के बिना एक दूसरे की जान पहचान के भी एक हो जाते हैं कहीं भी अब देख लो एकता उनकी, हर जगह. डूब मरो हिंदुओं.'

(आर्काइव लिंक)

फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हवाई जहाज में हुई मारपीट का दृश्य, पीटने वाले सभी गिरफ्तार, घटनाक्रम मुंबई जा रही फ्लाइट का बताया जा रहा है.'


फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो 2 साल पुराना है

फ्लाइट के इस वायरल वीडियो में सीटों पर थाई स्माइल एयरवेज लिखा हुआ दिखाई दे रहा था. बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इससे संकेत लेकर वीडियो से संबंधित कीवर्ड से सर्च किया. हमें कई मीडिया आउटलेट पर इस घटना की कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 26 दिसंबर 2022 को बैंकॉक से कोलकाता जाने वाली थाई स्माइल एयरवेज की फ्लाइट में एक यात्री द्वारा अपनी सीट पीछे की ओर झुकाने और सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर विवाद हो गया. 


एनडीटीवी की 29 दिसंबर 2022 की रिपोर्ट में बताया गया कि फ्लाइट के क्रू मेंबर ने यात्रियों से टेक-ऑफ करने से पहले अपनी सीट को अपराइट पोजिशन में करने के लिए कहा, जो एक मानक सुरक्षा प्रक्रिया है. हालांकि एक यात्री ने पीठ में दर्द का हवाला देते हुए अपनी सीट सीधी करने से इनकार कर दिया. 

थाई स्माइल एयरवेज ने इस घटना को लेकर भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को रिपोर्ट सौंपी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में एयरलाइन की इस रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 37C सीट पर बैठे पैसेंजर ने सुरक्षा नियमों को मानने से इनकार किया था.

क्रू मेंबर के सीट सीधी करने के लिए कहने पर यात्री ने कहा, "मैं अक्सर फ्लाइट से जाता हूं, मुझे पता है कि क्या करना है." तब क्रू मेंबर ने यात्री से कहा कि अगर वह सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं तो पायलट को इसकी सूचना दी जाएगी, जिस पर यात्री ने कहा कि "ठीक है, बता दो, मुझे डर नहीं है." इसके बाद फ्लाइट में कुछ यात्रियों ने 37C में बैठे उस यात्री को पीटना शुरू कर दिया. 

रिपोर्ट में एयरलाइन के हवाले से लिखा गया, 'बाद में 37 सी के यात्री ने निर्देशों का पालन किया और मामला शांत हो गया, जिसके बाद फ्लाइट सामान्य रूप से जारी रही.' किसी भी मीडिया रिपोर्ट में सांप्रदायिक एंगल का भी ज्रिक नहीं था. 

विमान में हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद एयरवेज की ओर से एक्स हैंडल से घटना को लेकर माफी भी मांगी गई थी. हालांकि यह हैंडल 2023 से इनएक्टिव है. थाई स्माइल एयरवेज का जनवरी 2024 में थाई एयरवेज इंटरनेशनल में विलय हो गया.

एक ही समुदाय से थे दोनों यात्री

29 दिसंबर 2022 को द हिंदू में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने कोलकाता पुलिस स्टेशन में सभी यात्रियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में मारपीट का शिकार हुए यात्री अमीद मोहम्मद हुसैन के अलावा एस.के. अजरुद्दीन का नाम शामिल हैं जो वीडियो में लगातार मुक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाथापाई में शामिल अन्य यात्रियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई.

Tags:

Related Stories