HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

तेलंगाना में अश्लील हरकत कर आइसक्रीम बेचने वाले का मुस्लिम होने का दावा झूठा है

बूम ने पाया कि तेलंगाना में अश्लील कृत्य करते हुए आइसक्रीम बेचने का आरोपी हिंदू है. व्यक्ति का नाम कालुराम कुर्बिया है और वह राजस्थान का रहने वाला है.

By - Rohit Kumar | 22 March 2024 1:29 PM IST

सोशल मीडिया पर अश्लील हरकत करते हुए आइसक्रीम बेचने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है. वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से था.

बूम को नेक्कोंडा पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी का नाम कालुराम कुर्बिया है और मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तेलंगाना में एक मुसलमान ठेलेवाला आइसक्रीम बनाने के दौरान हस्तमैथुन करते और अपना वीर्य आइसक्रीम में मिलाते हुए कैमरे में क़ैद हुआ. नेककोंडा पुलिस ने आईपीसी 294 के तहत इस बंदे पर मुकदमा दर्ज किया है.'




फैक्ट चेक 

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया. हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. इंडिया टुडे की 20 मार्च 2024 को पब्लिश एक वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि यह घटना तेलंगाना के वारंगल जिले में नेक्कोंडा (Nekkonda) इलाके की है. आइसक्रीम विक्रेता का नाम कालुराम कुर्बिया है और वह राजस्थान का मूल निवासी है. 



नवभारत टाइम्स और न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कालुराम के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 294 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. 

नेक्कोंडा पुलिस थाने ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि नेक्कोंडा पुलिस ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर अभद्र व्यवहार करने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. 

अधिक स्पष्टिकरण के लिए बूम ने नेक्कोंडा पुलिस थाने में पुलिस अधिकारी एम महेंद्र से बात की. उन्होंने बताया, 'मामले में आरोपी कालुराम कुर्बिया हिंदू है, यह किसी भी तरह का सांप्रदायिक मामला नहीं है.'

पड़ताल से स्पष्ट है कि सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करते हुए आइसक्रीम बेचने के आरोपी एक हिंदू व्यक्ति को मुसलमान बताकर शेयर किया जा रहा है.  



Tags:

Related Stories