HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बाढ़ में जीप बहने का यह वीडियो पाकिस्तान से है

वायरल वीडियो को तेलंगाना और मध्यप्रदेश से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

By -  Runjay Kumar |

16 July 2022 1:44 PM GMT

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो एक काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें एक जीप को बाढ़ के पानी में बहते हुए देखा जा सकता है. बाढ़ में जीप के बहने का यह वीडियो दक्षिणी राज्य तेलंगाना और मध्यप्रदेश के बैतूल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

वायरल वीडियो क़रीब 30 सेकेंड का है. वीडियो में एक नदी अपने उफ़ान पर दिखाई दे रही है. नदी के एक तरफ़ कुछ वाहन खड़े है तभी दूसरी तरफ से उजले रंग की एक जीप तेजी से नदी को पार करने की कोशिश करती है लेकिन जीप नदी पार करने से पहले ही बाढ़ में बहती हुई दिखाई दे रही है.

प्लेकार्ड पकड़े युवती की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर सांप्रदायिक दावे से वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर अलग अलग जगहों का बताकर अंग्रेजी और हिंदी कैप्शन के साथ काफ़ी शेयर किया गया है.

अंग्रेजी वाले कैप्शन में वीडियो को तेलंगाना के जगतियाल का बताया गया है.

सोनू सूद फैंस नाम के फ़ेसबुक पेज से वायरल वीडियो को अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है 'जगतियाल तेलंगाना में एक पत्रकार बाढ़ के पानी में बह गया. वह रायकल मंडल में गोदावरी नदी में एक द्वीप पर फंसे 9 मजदूरों के बचाव अभियान के लिए जा रहे थे'.

वहीं एक फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल वीडियो को मध्यप्रदेश के बैतूल का बताकर हिंदी कैप्शन के साथ शेयर किया है.


वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि जीप के पीछे कुछ निशान बना हुआ है. हमने वीडियो के कीफ़्रेम की मदद से जूम करके देखा तो पाया कि जीप के पीछे वाहन बनाने वाली कंपनी सुज़ुकी का लोगो और पोतोहर लिखा हुआ है.


इसके बाद हमने गूगल पर सुज़ुकी पोतोहर सर्च किया तो पाया कि यह मॉडल पाकिस्तान में काफ़ी बेचा जाता है. 

इसलिए हमने प्राप्त जानकारी के आधार पर "पाकिस्तान", "बाढ़", "जीप" जैसे शब्दों के उर्दू अनुवाद का उपयोग कर फ़ेसबुक सर्च किया तो हमें पाकिस्तान के एक न्यूज़ पोर्टल के पेज पर यह वीडियो मिला जिसे 23 मार्च 2020 को अपलोड किया गया था. फ़ेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो का कैप्शन उर्दू में था, जिसके अनुसार हरनाई के पास नदी में आई बाढ़ के कारण एक एक सुज़ुकी जीप उसमें बह गई लेकिन उसमें सवार लोग बाल बाल बच गए.


जांच के दौरान हमें डेली जिद्दत कराची नाम के फ़ेसबुक पेज पर भी यह वीडियो मिला, जिसे 25 मार्च 2020 को अपलोड किया गया था. वीडियो के साथ लिखे उर्दू कैप्शन में भी इस वीडियो को हरनाई का ही बताया गया था और बाढ़ का कारण बांध टूटना बताया गया था.

हमें हरनाई बलोचिस्तान नाम के फ़ेसबुक पेज पर भी वायरल वीडियो मिला. फ़ेसबुक पेज पर दिए गए कैप्शन के अनुसार एक बांध टूटने के बाद आई बाढ़ में एक वाहन डूब गया लेकिन उसमें सवार दो लोग बाल बाल बच गए.

बता दें कि हरनाई पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत का एक शहर है.

इसके बाद हमने जब जीप पर लगे नंबर प्लेट से वास्तविक जगह का पता लगाने की कोशिश की, तो पाया कि इस तरह के नंबर प्लेट पाकिस्तान के सिंध प्रांत के होते हैं. हमारी अभी तक की जांच में तो यह साफ़ हो गया था कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है और करीब 2 साल पुराना है. लेकिन हम यह पता लगाने में सफ़ल नहीं हो पाए कि वायरल वीडियो वास्तविक में किस जगह का है.

(हमारे सहयोगी सुजीत ए के इनपुट्स के साथ)

पिता-पुत्री के अनैतिक विवाह का स्क्रिप्टेड वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

Related Stories